मध्य-पूर्व में जारी तनाव और ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते टकराव की गर्माहट अब दक्षिण एशिया तक पहुंचती दिख रही है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इजरायल को लेकर बेहद तीखा बयान दिया है, जो अब वैश्विक राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.
पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए डार ने साफ चेतावनी दी, "अगर इजरायल ने पाकिस्तान की ओर गंदी नजर डाली, तो उसकी आंख निकाल देंगे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे." उन्होंने यह भी कहा कि जब बात देश की संप्रभुता और सुरक्षा की हो, तो पाकिस्तान की जनता और सियासी नेतृत्व एकजुट होकर खड़ा होगा.
वायरल वीडियो से मचा था बवाल
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ अधिकारी जनरल मोहसिन रेजाई का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने कथित रूप से कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान, इजरायल के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल करेगा. इस बयान ने पाकिस्तान के भीतर बेचैनी पैदा कर दी, क्योंकि इससे यह संकेत गया कि पाकिस्तान, ईरान के परमाणु प्रतिशोध का हिस्सा बन सकता है.
पाकिस्तान की सफाई: हमारा बम हमारे लिए है
इशाक डार ने संसद में स्थिति साफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु ताकत है और उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह रक्षा के उद्देश्य से है, किसी भी बाहरी संघर्ष में हस्तक्षेप के लिए नहीं. उन्होंने ईरानी जनरल के बयान को पूरी तरह से "भ्रामक और झूठा" करार दिया.
डार ने इस दौरान भारत का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का परमाणु शस्त्रागार सिर्फ सुरक्षा और प्रतिरोध के लिए है और उसका इस्तेमाल केवल राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में किया जाएगा.
इजरायल के लिए सीधी चेतावनी
डार ने इजरायल को सीधे शब्दों में चेतावनी दी: "अगर किसी ने पाकिस्तान पर बुरी नजर डाली तो आंख निकाल ली जाएगी. पूरी दुनिया ने पाकिस्तान की जवाब देने की क्षमता देखी है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान को कमज़ोर समझने की भूल न की जाए, क्योंकि पाकिस्तान की सेना और जनता दोनों अपनी हिफाज़त के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः खामेनेई पर इजरायल ने मिसाइल मारा तो क्या होगा? महायुद्ध का कितना खतरा, समझिए पूरा गणित