'मैं कंडोम फील कर रहा हूं', शहबाज ने ये क्या कह दिया? सोशल मीडिया पर भी अपनी फजीहत कराने से नहीं चूके

    Iran and Israel War: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी चूक के चलते चर्चा में आ गए हैं. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव पर प्रतिक्रिया देते समय शरीफ की एक टाइपिंग गलती ने उन्हें इंटरनेट पर मीम्स का स्टार बना दिया.

    iran israel war I feel condom shehbaz console typo error
    Image Source: ANI

    Iran and Israel War: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी चूक के चलते चर्चा में आ गए हैं. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव पर प्रतिक्रिया देते समय शरीफ की एक टाइपिंग गलती ने उन्हें इंटरनेट पर मीम्स का स्टार बना दिया. दरअसल, शरीफ अपने पोस्ट में इजरायल के हमले की निंदा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलती से "मैं निंदा करता हूं" की जगह "मैं कंडोम" लिख दिया. इस छोटी सी टाइपो मिस्टेक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

    गलती वायरल, मीम्स की बाढ़

    हालांकि यह पोस्ट कुछ समय बाद सुधार दी गई थी, लेकिन तब तक यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यह गलती तेजी से वायरल हो गई. कुछ ही घंटों में "मैं कंडोम" ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस पर चुटीले कमेंट्स और मजेदार मीम्स की बौछार कर दी. किसी ने इसे "साल की सबसे बड़ी स्लिप ऑफ टंग" कहा तो किसी ने मजाक में लिखा, "शहबाज साहब ने दुनिया को नई टैगलाइन दे दी." एक यूजर ने टिप्पणी की, "मुझे लगता है शरीफ साहब बहुत जिम्मेदार हैं, तभी वो खुद 'कंडोम' बन गए."

    सोशल मीडिया बना हंसी का मैदान

    यूजर्स ने क्या कहा? "गलती से बना साल का मुहावरा." "कम से कम टाइपो ने दुनिया को हंसी तो दी." "अब शायद पाकिस्तान में सेक्स एजुकेशन पर भी चर्चा हो जाए."

    गंभीर मुद्दे के बीच हल्का मोड़

    यह मजाकिया वाकया ऐसे समय सामने आया जब मध्य पूर्व में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. इस हमले में reportedly कई ईरानी वैज्ञानिक और उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी मारे गए. इजरायल का दावा है कि इन हमलों का मकसद ईरान के संभावित परमाणु हथियार कार्यक्रम को रोकना है.

    यह भी पढ़ें: नेतन्याहू को तगड़ा झटका, तेल अवीव में इजरायल के ‘पेंटागन’ पर हाइपरसोनिक मिसाइल अटैक; किरया कंपाउंड बना निशाना