IPL 2025: इस समय हर कोई आईपीएल के सीजन 18 का लुत्फ उठा रहा है. अपनी-अपनी टीमों की जीत की प्रार्थना लोग भगवान से कर रहे हैं. इस बीच एक महिला जो इस आईपीएल RCB को जीतते हुए देखना चाहती है उसने बड़ा एलान किया है. महिला की मांग है कि इस आईपीएल आरसीबी ट्रॉफी जीते.
क्योंकि सालों से RCB के फैंस टीम की जीत का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन निराश होना पड़ता है. इस बार भी टीम के फैंस को उम्मीद है कि ट्रॉफी इस बार आरसीबी के नाम ही होगी. अब आइए जानते हैं कि आखिर महिला ने एलान क्या किया?
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ये कहते नजर आती हैं कि इस साल आरसीबी ट्रॉफी जीतकर लाएगी. उन्होंने दावा कि अगर ऐसा नहीं होता है. अगर RCB ट्रॉफी नहीं जीतती है तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी. और उसे छोड़ दूंगी.
RCB जीतेगी ट्रॉफी
आपको बता दें कि महिला ने कहा कि आज आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच है औरम अभी से ही ये भविष्यवाणी करती हूं कि इस साल RCB ही फाइन्ल्स में मैच जीतेगी. अगर ऐसा नहीं होता है. RCB नहीं जीतती तो मैं इंस्टाग्राम पर ये एलान करती हूं कि मैं अपने पति से तलाक ले लूंगी. महिला ने ये तक कह दिया कि ये सिर्फ वीडियो नहीं हैं. यानी मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही. यह बात मैं सच कह रही हूं कि अगर आरसीबी फाइनल में नहीं जीतती तो मैं 100 प्रतिशत पति को तलाक दे दूंहगी. हालांकि महिला ने इंस्टाग्राम यूजर्स से इस वीडियो को सेव कर लेने को कहा और बोला कि आईपीएल फाइनल के बाद आप वीडियो दो देखना.
यह भी पढ़े: IPL 2025: इस मैदान पर 17 सालों से RCB का 'सूखा', क्या आज चेन्नई को हरा पाएगी टीम?
RCB की जीत का दावा करने वाली महिला का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @farzifuct नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
IPL के 17 सीजन का रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल के कुल 17 सीजन हो चुके हैं, जिसमें विभिन्न टीमों ने खिताब जीते हैं. मुंबई इंडियंस - 5 बार IPL की ट्रॉफी जीती है.चेन्नई सुपर किंग्स - 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स - 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. सनराइजर्स हैदराबाद - 1 बार आईपीएल खिताब जीता है. राजस्थान रॉयल्स - 1 बार आईपीएल जीता है. डेकन चार्जर्स - 2009 में इस टीम ने आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन फिलहाल यह टीम मौजूद नहीं है. गुजरात टाइटंस - 1 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है.