पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन आर्मी का जोश हाई, अरब सागर में बरसाए गोला-बारूद, डेंजर जोन घोषित हुआ समंदर

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के बाद न केवल सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच चुका है, बल्कि समुद्र से लेकर संसद तक हलचल तेज हो गई है.

    Indian Army against Pakistan ammunitions Arabian Sea
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के बाद न केवल सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच चुका है, बल्कि समुद्र से लेकर संसद तक हलचल तेज हो गई है. भारतीय सेना और नौसेना अब फुल एक्शन मोड में हैं.

    अरब सागर बना वॉर जोन, नौसेना ने चेतावनी जारी की

    भारतीय नौसेना ने 3 से 7 मई के बीच अरब सागर में एक बड़ा लाइव फायर अभ्यास शुरू किया है. इस दौरान वॉरशिप और फाइटर एयरक्राफ्ट से गोलाबारी की जाएगी. पोरबंदर के पास के समुद्री इलाके को ‘डेंजर ज़ोन’ घोषित किया गया है. सभी जहाजों और समुद्री वाहनों को उस क्षेत्र से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है.

    यह अभ्यास सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, बल्कि भारत की सैन्य तैयारी का सीधा संदेश है—कि देश किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

    LOC पर 10वीं रात गोलाबारी, पाक सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर

    वहीं दूसरी ओर, नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात और भी तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तानी सेना लगातार 10वीं रात सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. भारतीय सेना ने इसका जोरदार जवाब दिया है.

    सेना के अनुसार, 3-4 मई की रात पाकिस्तान की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर क्षेत्रों में छोटे हथियारों से अकारण फायरिंग की. भारत ने भी तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की.

    ट्रिपल इकोनॉमिक स्ट्राइक से पाकिस्तान में हलचल, संसद सत्र बुलाया गया

    भारत द्वारा सिंधु जल समझौते का निलंबन, अटारी बॉर्डर बंद करना और आयात-निर्यात पर रोक लगाने जैसी ट्रिपल इकॉनमिक स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक विशेष संसद सत्र बुलाया है, जो 5 मई 2025 को शाम 5 बजे आयोजित होगा. नेशनल असेंबली की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह मौजूदा असेंबली का 16वां सत्र होगा और इसे संविधान के अनुच्छेद 54(1) के तहत बुलाया गया है.

    ये भी पढ़ेंः कुछ बड़ा करने वाला है भारत! हथियार कारखानों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान में हड़कंप