संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के खोल दिए धागे

    राज्यसभा में एमएसपी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. सपा सांसद ने एमएसपी को लेकर सवाल किया. इस सवाल का सरकार की ओर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया.

    राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान | Photo- Bharat 24

    नई दिल्ली : संसद के शुरू हुए मानसून सत्र में किसानों का मुद्दा गरमाया है. 23 जून को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, लेकिन एमएसपी को कानूनी गारंटी न दिए जाने पर किसान नाराज हैं. इसको लेकर किसान राहुल गांधी से मिलने संंसद भवन भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली. 

    इसके बाद राहुल ने किसानों से बाहर ही मुलाकात की और उन्हें विपक्ष के नेता तौर पर संसद में सरकार पर दबाव डालकर एमएसपी की गारंटी दिलाने का भरोसा दिया है. 

    वहीं राज्यसभा में एमएसपी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. सपा सांसद ने एमएसपी को लेकर सवाल किया. इस सवाल का सरकार की ओर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. शिवराज ने एमएसपी को लेकर संसद में क्या कहा, इसको लेकर पूरा वीडियो देखें.

    यह भी पढे़ं : UP के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद दोनों दिल्ली पहुंचे, सियासी गलियारे में अलग-अलग चर्चा गरम

    भारत