UP के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद दोनों दिल्ली पहुंचे, सियासी गलियारे में अलग-अलग चर्चा गरम

    एक तरफ जहां माना जा रहा है कि सीएम योगी यूपी में लोकसभा परिणाम पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे, वहीं राजनीतिक गलियारे में इसे लखनऊ-दिल्ली की बीच झगड़ा बताया जा रहा है.

    UP के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद दोनों दिल्ली पहुंचे, सियासी गलियारे में अलग-अलग चर्चा गरम
    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य | Photo- ANI

    नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य में सियासी घमासान जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोनों यूपी सदन दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों नेता हाईकमान से मिलेंगे. वहीं इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पुहंचकर अमित शाह से मिले थे.

    इस दौरे को लेकर जहां चर्चा है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट सौंपेंगे वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में इसे लखनऊ और दिल्ली की बीच झगड़ा बताया जा रहा है.

    अखिलेश यादव ने कहा- डबल इंजन के बीच एक और इंजन आया

    इस पूरे घटनाक्रम पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इशारे-इशारे में केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है.

    अखिलेश ने एक्स के अपने हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है, "लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है. ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है."

    इससे एक दिन पहले यानि बृहस्पतिवार को सीएम योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर नहीं पहुंचे थे. वह इस दौरान सीएम आवास के बगल अपने सरकारी आवास में मौजूद थे और वहां वह कई मंत्रियों से मुलाकात किए लेकिन बैठक में नहीं आए. 

    यह भी पढे़ं : 'नरवणे समेत सेना के अफसरों ने अग्निवीर योजना का किया है वरोध, PM ओछी राजनीति कर रहे, झूठ फैला रहे : खरगे

    लोकसभा में खराब प्रदर्शन की समीक्षा में लगे हुए हैं सीएम योगी

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की समीक्षा में लगे हुए थे. वह मंडलवार समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने बृहस्पतिवार को मेरठ और प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी. प्रयागराज मंडल से भाजपा के साथ अपना दल (एस) के विधायक भी इसमें पहुंचे थे, लेकिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नहीं आए.

    इस बैठक में पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी समेत सारे विधायक मौजूद थे. सीएम योगी ने सभी विधायकों से उनके विधानसभा के बारें में चर्चा की और लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बारे में जानकारी हासिल की.

    केशव प्रसाद मौर्य किसी भी बैठक में नहीं ले रहे हिस्सा

    वहीं इससे पहले भी हुई बैठक में केशव प्रसाद मौर्य हिस्सा नहीं लिए. वह कैबिनेट की बैठकों में भी नहीं जा रहे हैं, लिहाजा सियासत गरमाई हुई है. वह दिल्ली में आकर गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे और अटकलें थीं कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. हालांकि ऐसा कुछ भी अभी तक सामने नहीं आया है, बस अटकलें जारी हैं.

    सपा नेता पल्लवी पटेल सीएम से मिलीं, सियासत और गरमाई

    वहीं दूसरी तरफ अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ मिलकर चल रहे पूरे सियासी घटनाक्रम को और गरमा दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम आवास पर उनकी योगी से मुलाकात लगभग 25-30 मिनट चली. हालांकि, उनकी बातचीत के बारे में कुछ पता नहीं है. खबर इतनी है कि वह अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सीएम योगी से मिलने गई थीं. 

    जबकि इससे पहले अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी पत्र लिखा था और उनसे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बात की थी, जिसको लेकर काफी सियासी चर्चा शुरू हुई थी. वहीं पल्लवी की सीएम योगी से मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. 

    यूपी में लड़ाई दो नेताओं की नहीं, दिल्ली-लखनऊ की है : अखिलेश यादव

    इससे एक दिन पहले दिल्ली में कपिल सिब्बल को दिए एक इटरव्यू में अखिलेश यादव ने यूपी कि सियासी घटनाक्रम पर कहा कि यह लड़ाई दो नेताओं के बीच नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ के बीच है. 

    उन्होंने कपिल सिब्बल के एक सवाल के जवाब में कहा, "यूपी में जो दो नेताओं की लड़ाई दिख रही है, दरअसल उनकी नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ के बीच लड़ाई है. उन्होंने कहा कि सपा पर पहले आरोप लगाए जाते थे कि हमारे पास केवल M-Y (मुस्लिम-यादव) वोट बैंक हैं. जबकि सपा ने उनके M-Y यानी मोदी-योगी को हराने के लिए अपनी रणनीति बनाई और PDA बनाया. अब यूपी में सांप्रदायिकता का दीया बुझने से पहले फड़फड़ा रहा है."

    अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को इस पूरे लड़ाई के 'मोहरा' कहा था. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया था.

    सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह इंटरव्यू सिब्बल ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है. 

    केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना

    उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सपा मुखिया @yadavakhilesh और इनका कुनबा पिछड़ों और दलितों का कट्टर जन्मजात विरोधी है. सपा का PDA बहुत बड़ा धोखा है. विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रही कांग्रेस के मोहरा @yadavakhilesh ने प्रधानमंत्री @narendramodi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी."

    यह भी पढे़ं : 'मिशेल और मैं आपकी जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे', पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का कमला हैरिस को समर्थन

    भारत