Haryana: स्वाति मालीवाल मामले में बोले CM सैनी, मुख्यमंत्री निवास के अंदर महिला से दुर्व्यवहार होना चिंताजनक

    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में बड़ी बात बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के अंदर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार होना चिंताजनक.

    CM Saini on Swati Maliwal/ ANI
    CM Saini on Swati Maliwal/ ANI

    CM Saini on Swati Maliwal 

    चंडीगढ़:
    हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री निवास के अंदर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होना चिंताजनक है. 

    सीएम सैनी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के अंदर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और फिर उसका गायब हो जाना चिंताजनक है. फिर ये कहना कि ये हमारा आंतरिक मामला है और भी लज्जाजनक है. मज़े की बात ये है कि ये सब लोग दूसरों को सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं.”

    यह भी पढे़ं : 'अमित शाह के लिए वोट मांग रहे मोदी, CM योगी को हटाएंगे', लखनऊ में केजरीवाल-अखिलेश की प्रेसवार्ता

    करनाल के आर्य समाज मंदिर में BJP कार्यक्रम 

    बता दें लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दिया है. हरियाणा में भी सत्तधारी पार्टी ने अपनी चुनावी चाल बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) और सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने करनाल के आर्य समाज मंदिर में गए. इस दौरान इन्होंने लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया. 

    छठे फेज में हरियाणा के सभी सीटों पर चुनाव 

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 13 मई को इसके चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का शिवसेना को लेकर बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे ने BJP के पीठ में छुरा घोंपा

    भारत