Aaj Ka Mausam 27 March 2025: राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मार्च में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, जो दिल्ली वासियों के लिए चिंता का कारण है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में शाम 4 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में लू चलने की संभावना जताई है. लू तब चलती है, जब मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में 40 डिग्री, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. चूंकि दिल्ली का तापमान इस समय 40 डिग्री है, तो आने वाले दिनों में लू का प्रकोप बढ़ सकता है, और दिल्लीवाले अप्रैल में ही लू का सामना कर सकते हैं.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हो रहा है और उत्तर भारत में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. दिल्ली में मार्च महीने से ही गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. IMD के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली का तापमान और बढ़ सकता है. इसके बाद, हवाएं तेज हो सकती हैं और तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. गुरुवार को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, और हवाएं धीमी होने के कारण गर्मी और ज्यादा महसूस होगी. सुबह हल्की धुंध हो सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में मौसम
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. वहां भी दिन में तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. यूपी के लगभग सभी जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है. वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में अगले 48 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने और आंशिक बादल छाने की संभावना है. कई स्थानों पर आंधी-बारिश भी हो सकती है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों जैसे बाड़मेर और जैसलमेर में गर्मी का असर अधिक होगा, जहां हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और तापमान 40-41 डिग्री तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 27 March 2025: शनि और चंद्रमा की युति से बन रहा विष योग, किसे मिलेगा खुशियों का तोहफा?