दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए सुर्खियों में आया. इस चोर का नाम दीपक है, और वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बेहद गंदा तरीका अपनाता था. जब भी उसे लगता कि पुलिस उसे पकड़ने वाली है, तो वह जानबूझकर अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. इससे इतनी बदबू फैल जाती थी कि पुलिस और लोग उससे दूर भाग जाते थे, और वह इसका फायदा उठाकर मौके से भाग निकलता था.
सदर बाजार इलाके से किया गिरफ्तार
आखिरकार उसकी यह चाल पुलिस से बच नहीं पाई. पुलिस ने उसे सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने दीपक की इस गंदी रणनीति को पहले ही पहचान लिया था, इसलिए उन्होंने मास्क और दस्ताने पहनकर उसे बिना किसी परेशानी के पकड़ लिया. अब दीपक पुलिस की हिरासत में है और सलाखों के पीछे है.
कई चोरी की घटनाओं में शामिल
पुलिस ने यह भी बताया कि दीपक के पास हमेशा एक खास चाकू रहता था, जिसे वह अपना 'लकी चार्म' मानता था. हालांकि, चाकू का इस्तेमाल उसने कभी हिंसा के लिए नहीं किया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक कई चोरी की घटनाओं में शामिल था और लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः Rameshwaram: 22 पवित्र तालाब, विभीषण की भी मूर्तियां... रामनवमी के दिन इस मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी