खूंटी (झारखंड) : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को देशभर में जाति सर्वे कराने की बात को लेकर कांग्रेस की सोच पर हमला किया और इसे देश के लोगों के लिए 'धोखा' करार दिया, जिसमें 2011 में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराने में नाकाम रहने का हवाला दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी सवाल किया और उनसे देश की हजारों-लाखों जातियों के कल्याण के लिए खाका या रोडमैप पेश करने को कहा.
कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि जब उनकी सरकार बन जायेगी तो हम जातिगत जनगणना करायेंगे और भारत में कुल कितनी जातियां है हम इसका पता लगायेंगे। यह जातियों का पिटारा खोल कर कांग्रेस किसका भला करना चाहती है?
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 9, 2024
लाखों जातियां, उपजातियां, गोत्र हैं। आप कैसे उनको आरक्षण की सुविधा… pic.twitter.com/znVDd5Se4I
यह भी पढे़ं : बुलडोजर एक्शन : SC के UP सरकार पर जुर्माने को लेकर अखिलेश का निशाना, कहा- देश में ऐसा पहली बार हुआ है
राजनाथ ने सिंह ने 2011 की जाति जनगणना के नाकाम रहने की बात कही
झारखंड के खूंटी में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "आजकल आप देख रहे होंगे कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जाति आधारित सर्वे कराने का दावा कर रही है. मैं कहना चाहता हूं कि यह 'धोखा' है. मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि 2011 में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना हुई थी. इसमें 46 लाख जातियां, जनजातियां और वंश सामने आए थे. यह आंकड़ा इतना व्यापक था कि उस समय इस रिपोर्ट को तैयार करने वालों ने इसे सार्वजनिक भी नहीं किया."
राजनाथ सिंह ने कहा, "सामाजिक कल्याण मंत्रालय के अनुसार अनुसूचित जातियां 1,200 से अधिक थीं, अनुसूचित जनजातियां 7,500 से अधिक थीं और ओबीसी जातियां 2,500 के आसपास थीं. मैं खरगे जी से पूछना चाहता हूं, 'क्या आपके पास हजारों-लाखों जातियों के कल्याण के लिए कोई खाका या रोडमैप है? कृपया देश के सामने इस सवाल का जवाब दें."
खरगे से बताएं लाखों जातियों, निचली जातियों, गोत्रों कैसे दिया जाए आरक्षण : सिंह
उन्होंने कहा, "खरगे जी को जवाब देना चाहिए कि लाखों जातियों, निचली जातियों, गोत्रों को कैसे आरक्षण की सुविधा दी जाएगी, किस जाति को कितना आरक्षण मिलेगा. कृपया देश की जनता को बताएं."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने देश को गरीब बनाया. 2014 में भारत 11वें स्थान पर था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के 7 साल के शासन में यह 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है."
राजनाथ सिंह ने भाजपा के घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करते हुए कहा, "1951 से लेकर अब तक, भाजपा के गठन के बाद से, अगर कोई हमारे घोषणापत्र को देखता है, तो हमने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है. 2014 में मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और तब भी हमने जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया."
'कांग्रेस जनता की अदालत आए और बताए कि हमने कौन सा वादा नहीं पूरा किया'
उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस से भी पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कौन से वादे पूरे नहीं किए हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे 'जनता की अदालत' में आएं और हमें इसके बारे में बताएं."
राजनाथ सिंह ने कहा, "डंके की चोट पर मैं कहना चाहूंगा कि जब भी कांग्रेस ने देश की जनता से, झारखंड की जनता से वादे किए हैं, उन्होंने कभी उन्हें पूरा नहीं किया है. कांग्रेस ने हमेशा जनता को धोखा देकर उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश की है."
उन्होंने कहा, "जनता की आंखों में धूल झोंककर उनका समर्थन लेने की कोशिश कांग्रेस ने की है."
सिंह ने अपनी सरकार में फ्री गैस सिलेंडर, खाली पद भरने समेत वादों का किया जिक्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी घोषणा की, "एक साल में दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. पारदर्शी तरीके से 2,27,000 सरकारी पद भरे जाएंगे. बेरोजगार स्नातकों के खातों में 2 साल तक 2,000 रुपये प्रति माह जमा किए जाएंगे ताकि वे रोजगार पा सकें."
इससे पहले मंगलवार को राजनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड सरकार पर कटाक्ष करते हुए उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और भाजपा और उसके एनडीए सहयोगियों की तुलना झारखंड को तेजी से विकास की ओर ले जाने वाले "शक्तिशाली रॉकेट" से की. सिंह ने देशभर के आदिवासी गांवों के लिए सरकार की पहल पर भी प्रकाश डाला था.
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें : UP के सहारनपुर में 4 बच्चियों पर टूट पड़े कुत्ते- चेहरे का मांस खा गए, किए गंभीर घाव, अस्पताल में भर्ती