UP के सहारनपुर में 4 बच्चियों पर टूट पड़े कुत्ते- चेहरे का मांस खा गए, किए गंभीर घाव, अस्पताल में भर्ती

    गंगोह सीएचसी के डॉक्टर ने कुत्तों की हमलों की जानकारी देते हुए बताया- कुत्ते 2 बच्चियों के चेहरे का मांस नोच कर खा गए हैं. उनके सीने और हाथ-पैर में भी गंभीर घाव कर दिए हैं.

    UP के सहारनपुर में 4 बच्चियों पर टूट पड़े कुत्ते- चेहरे का मांस खा गए, किए गंभीर घाव, अस्पताल में भर्ती
    एक गु्स्सैल का कुत्ते का प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- विकीमीडिया कॉमन्स

    नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवारा कुत्तों के एक झुंड ने 4 बच्चियों पर हमला कर उन्हों नोच डाला. उनके चेहर का मांस खा गए और शरीर पर कई जगह गंभीर घाव कर दिया. घायल को बच्चियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामसा गंगोह के सांगाठेडा गांव का है.  

    गंगोह सीएचसी के डॉक्टर ने कुत्तों की हमलों की जानकारी देते हुए बताया, "कुत्ते 2 बच्चियों के चेहरे का मांस नोच कर खा गए हैं. उनके सीने और हाथ-पैर में भी गंभीर घाव कर दिए हैं."

    लोगों के मुताबिक, बच्चियां मदरसे से पढ़कर लौट रही थीं जब आवारा कुत्त झुंड इन पर टूट पड़ा. कुत्तों के घेरने पर वे भागने लगीं. लेकिन कुत्तों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ार नोचना शुरू कर दिया. इनमें से दो बच्चियों के चेहरे का मांस खा गए हैं और हाथ, पैर, शरीर में गंभीर घाव कर दिए हैं.

    यह भी पढे़ं : दोबारा नहीं चालू होगा जेट एयरवेज- SC ने दिया एयरलाइन की सारी प्रॉपर्टी बेचने का आदेश, 2019 से है बंद

    गांव के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर बच्चों को बचाया

    इन मासूमों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़कर आए, लाठी-डंडों से भगाकर बच्चियों की इन कुत्तों से छुड़ाया. घायल बच्चियों को तुरंत पीएचसी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बच्चियों का इलाज किया जा रहा है.

    जिले में अब तक कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई बच्चों की जान तक चली गई है.   

    पहले एक कुत्ता पहुंचा फिर आ गया उनका पूरा झुंड

    इन बच्चियों पर सबसे पहले एक कुत्ता भौंकना शुरू किया. बच्चियां डर से भागने लगीं, तभी कुत्तों का एक पूरा झुंडा पहुंचा गया और बच्चियों को काटने शुरू कर दिए.

    गुरुवार सुबह सांगाठेडा गांव की जैनब (6), सुमैया (4), सादाना (5) और नबिया (6) मदरसे में पढ़ने गई थीं. जब वह वहां से वापस लौट रही थीं, तभी एक कुत्ता उन पर भौंकने लगा. कुछ ही देर में और कुत्ते आ गए. बच्चियां इनसे डरकर भागने लगीं, तो कुत्तों ने दौड़ा लिया और उन पर टूट पड़े. बच्चियां गिर पड़ी और ये कुत्ते उन्हें नोचने लगे. उनके चेहर से मांस नोच लिया और शरीर अलग-अलग हिस्से को नोच डाला. इससे बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.

    कुत्तों ने अब तक यहां कई बच्चों की ली है जान

    20 सितंबर, 2024 की घटना में इलाके रामपुर मनिहारान के गांव मजरा काजीपुरा के विनय के 4 साल के बेटा विशांत खेत में खेल रहा था. कुत्तों का एक झुंड  विशांत पर हमला कर दिया. कुत्तों का झुंड बच्चे को खींचकर खेत में ले गए. हमले से बच्चे का पेट फट गया. उसकी आंतें तक बाहर आ गईं. लड़के ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

    18 फरवरी, 2023 को गंगोह के गांव बिलासपुर में विकास गुर्जर का 7 वर्षीय बेटे कान्हा घर के पीछे खेल रहा था और वह खेलते हुए खेत में चला गया. जहां उसने देखा कि 7-8 कुत्तों का झुंड एक बछड़े पर हमला कर दिया है. वह लाठी लेकर बछड़े को बचाने पहुंचा तो कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा. झुंड बच्चे की गर्दन दबाकर गेहूं के खेत में ले गए और नोच-नोच कर मार डाला.

    8 दिसंबर, 2023  की एक घटना में गंगोह के मोहल्ला कुरैशियान के रहने वाले अब्दुर्रहमान के घर में आवारा कुत्तों ने एक बकरे एवं बकरी हमला बोला और इतना नोचा कि वे मर गए.

    यह ही पढे़ं : AAP नेता संजय सिंह आज मुंबई में MVA उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड के लिए करेंगे प्रचार, विपक्षी से कड़ी टक्कर

    भारत