धुले (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) की आलोचना करते हुए गठबंधन को 'विनाश' करार दिया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "महायुति का मतलब है 'विकास' और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है 'विनाश'... आपको तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को..."
यह भी पढे़ं : '15 दिन के नोटिस के बिना कोई तोड़-फोड़ नहीं', बुलडोजर कार्रवाई को लेकर जानें SC की गाइडलाइन्स और आदेश
यूपीए शासन के दौरान राज्य को पर्याप्त धन ना मिलने का आरोप लगाया
उन्होंने कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक यूपीए शासन के दौरान महाराष्ट्र को पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया.
शाह ने कहा, "भाइयों और बहनों, मैं इस मंच से राहुल बाबा और शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि जब आप 10 साल तक केंद्र में थे, तो आपने महाराष्ट्र को कितना पैसा दिया. उन्होंने 1 लाख 51 हजार करोड़ दिए और मोदी जी ने 2014 से 2024 तक 10 लाख 15 हजार 890 करोड़ रुपए दिए."
उन्होंने दावा किया कि एनडीए शासन में देश "समृद्ध और सुरक्षित" हुआ है, उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गया है. भाजपा नेता ने कहा, "मोदी जी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है. (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के समय भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 11वें स्थान पर था, लेकिन मोदी ने देश को 5वें स्थान पर ला दिया. 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी होगी."
महा विकास अघाड़ी के नेताओं पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया
उन्होंने महा विकास अघाड़ी के नेताओं पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी जी द्वारा किए गए वादे 'पत्थर की लकीर' हैं.
"अघाड़ी वाले (महा विकास अघाड़ी) झूठे वादे करते हैं. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जो पूरे किए जा सकें. कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस सरकारें अपने वादे पूरे नहीं कर सकीं. लेकिन मोदी जी द्वारा किए गए वादे 'पत्थर की लकीर' हैं."
गृह मंत्री शाह ने कहा, "हमने घोषणा की थी कि हम राम मंदिर का निर्माण करेंगे और ऐसा किया... न तो राहुल बाबा और न ही सुप्रिया सुले अपने वोट बैंक के कारण राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल हुए... 550 वर्षों में पहली बार, राम लला ने अयोध्या में दिवाली मनाई."
शाह ने कांग्रेस पर जानबूझकर मंदिर मुद्दा लटकाने का आरोप लगाया
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर राम मंदिर मुद्दे को लटकाए रखा. उन्होंने आरोप लगाया, "अटकाकर, लटकाकर, भटकाकर रखा."
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बीच दोतरफा मुकाबला होगा, जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंबड़े की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शामिल हैं.
यह भी पढे़ं : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बेवजह हमारे ऊपर लाल-पीले हो रहे, अपने साथ अत्याचार की सच्चाई देश को बताएं : CM योगी