कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बेवजह हमारे ऊपर लाल-पीले हो रहे, अपने साथ अत्याचार की सच्चाई देश को बताएं : CM योगी

    मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "खरगे जी! आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए. निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी..."

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बेवजह हमारे ऊपर लाल-पीले हो रहे, अपने साथ अत्याचार की सच्चाई देश को बताएं : CM योगी
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक भाषण के दौरान | Photo- @myogiadityanath के एक्स हैंडल पर वीडियो से ग्रैब्ड.

    नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है. उन्होंने खरगे करो हिंदुओं के बजाय हैदराबाद के निजामों पर हमलावर होने की सलाह दी है. उन्होंने इस दौरान हैदराबाद के निजामों के रजाकारों द्वारा उनके घर को जलाने की सच्चाई देश को बताने की अपील की. 

    उन्होंने एक महाराष्ट्र चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के उनका लिए बिना किए टिप्पणी का जवाब दे रहे थे. खरगे ने चुनौती देते हुए कहा था के साधु के वेश में जो लोग राजनीति में आए हैं उन्हें सफेद कपड़े पहन लेना चाहिए.

    उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "खरगे जी! आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए. निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी..."

    सीएम योगी ने कांग्रे अध्यक्ष खरगे पर यह निशाना तब साधा है जब आज पहले चरण के लिए झारखंड की 43 सीटों और वायनाड की 1 लोकसभा सीट देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. 

    यह भी पढे़ं : आरोपी होना बुलडोजर चलाने का आधार नहीं, सजा देना कोर्ट का काम, आदेश नहीं माना तो होगी कार्रवाई : SC

    खरगे अपने परिवार के साथ हुए अत्याचार की जानकारी देश को दें : सीएम योगी

    यूपी के सीएम योगी, साझा किए गए वीडियो में बोल रहे हैं, "आज कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं. गुस्से में हैं."

    वह आगे कहते हैं, "खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए. मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं. आपको गुस्सा करना है निजाम पर करिए हैदराबाद के निजाम पर. जिस हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था. हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी. आपकी पूज्य माता को, आपकी बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था. इस सच्चाई को देश और दुनिया के सामने रखिए कि जब भी बंटेंगे तो इसी प्रकार से कटेंगे."

    "आप वोटबैंक की राजनीति के लिए इस सच्चाई को देश के सामने रखने से कोताही कर रहे हैं. देश के साथ आप धोखा कर रहे हैं. मैं तो एक योगी हूं. मैंने तो एक ही बात सीखी है. हर काम, देश के नाम. मेरे लिए तो अपना देश और सनातन धर्म से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता."

    मुख्यमंत्री ने खरगे पर सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया

    उन्होंने कहा, "लेकिन आपको कम से कम वो सच्चाई रखनी चाहिए जो देश की आजादी के तत्काल बाद निजाम के रजाकारों ने, उनके गुंडों ने उस समय हिंदू जनता पर हैदराबाद रियासत में किया था. आप इस सच्चाई को छुपाने का काम कर रहे हैं.. और सच्चाई छुपती नहीं है, वह सामने आ ही जाती है. और सच्चाई यही थी कि निजाम के अत्याचारों पर आप पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं."

    यह भी पढ़ें : प्रयागराज में 'एक दिन, एक शिफ्ट में परीक्षा' की मांग को लेकर UPPSC एस्पिरेंट्स का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

    भारत