बाबासाहेब अंबेडकर पर बयान का मामला, अरविंद केजरीवाल ने CM नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को लिखा खुला खत

    आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पत्र को साझा करते हुए लिखा है, “बाबा साहब सिर्फ़ एक नेता नहीं बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. बाबा साहब को चाहने वाले सत्ताधारी पार्टी का समर्थन नहीं कर सकते.”

    बाबासाहेब अंबेडकर पर बयान का मामला, अरविंद केजरीवाल ने CM नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को लिखा खुला खत
    दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल | Photo- ANI

    नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा है. उन्होंंने इस मामले पर इन नेताओं से उनका स्टैंड जानना चाहा है. पार्टी ने यह पत्र नीतीश कुमार को हिंदी में और नायडू को अंग्रेजी में लिखा है.

    आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पत्र को साझा करते हुए लिखा है, “बाबा साहब सिर्फ़ एक नेता नहीं बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. बाबा साहब को चाहने वाले सत्ताधारी पार्टी का समर्थन नहीं कर सकते.”

    पार्टी ने आगे लिखा है, "संसद में बाबा साहब को लेकर अमित शाह के आपत्तिजनक बयान के बाद आज AAP के राष्ट्रीय संयोजक  @ArvindKejriwal जी ने बिहार के CM नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र."

    यह भी पढ़ें : संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान घायल सांसद प्रताप सारंगी का BJP ने जारी का वीडियो, क्या बोले राहुल गांधी

    पार्टी ने पत्र में लगाया है बाबसाहेब का अपमान करने का आरोप

    नीतीश को लिखे पत्र में पार्टी ने कहा है, "मैं आपको यह पत्र अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लिख रहा हूं, जो न केवल हमारे संविधान, बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है."

    पार्टी ने पत्र में संसद में गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान को स्तब्ध करने वाला और अपमानजनक बताया है. इसे उसने एक पार्टी की सोच को भी उजागर करने वाला करार दिया है. 

    पत्र के मुताबिक पार्टी ने लिखा है, "बाबासाहेब अम्बेडकर, जिन्हें कोलंबिया विश्ववि‌द्यालय ने "Doctor of Laws" से सम्मानित किया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर सत्ताधारी ने कैसे किया?
    इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं."

    अमेरिकी फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय स्टॉक मार्केट ने लगाया गिरावट का गोता, दुनियाभर के शेयर लुढ़के

    गृहमंत्री के बयान का विरोध, भाजपा ने भी किया प्रदर्शन

    गौरतलब है कि संसद में अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. आज संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन किया. 

    वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पर बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगाया. इस दौरान राहुल गांधी और भाजपा सांसदों के बीच संसद के मकर गेट पर धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान वहां खड़े भाजपा सांसद सारंगी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया. भाजपा ने घटना से जुड़ा वीडियो जारी किया है.

    मामले में एक दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले पर सफाई दी और स्वप्न में भी बाबासाहेब का अपमान न करने की बात कही. उन्होंने अपने बयान को कांग्रेस द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है.  

    वहीं इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर अमित शाह का बचाव किया. उन्होंने भी कांग्रेस पर बाबासाहेब का अपने करने का आरोप लगाया है. 

    यह भी पढ़ें : संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पहुंची जांच टीम, बिजली चोरी का है आरोप

    भारत