नई दिल्ली : "युवाओं को मुख्यधारा की राजनीति में लाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता" पर बल देते हुए, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को राज्यसभा में भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने की जोरदार वकालत की.
चड्ढा ने राज्यसभा में कहा, "हम पुराने नेताओं के साथ एक युवा देश हैं, हमें युवा राजनेताओं वाला युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए."
यह भी पढे़ं : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : MCD ने बेसमेंट सील करने, इसमें आने-जाने के कई गेट समेत उठाए बड़े कदम
कोई 18 साल में वोट दे सकता है तो 21 साल में चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता?
राघव चड्ढा ने कहा, "लोकसभा और विधानसभा में चुनाव लड़ने की उम्र सीमा 25 वर्ष है. मैं राज्यसभा के माध्यम से सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि मुख्यधारा की राजनीति में आने के इच्छुक युवाओं के लिए यह आयु सीमा 21 वर्ष कर दी जाए. अगर कोई युवा 18 साल की आयु में मतदान कर सकता है, तो वह 21 की उम्र में चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता?"
राघव चड्ढा ने कहा कि भारत अपनी आबादी की औसत आयु के मामले में दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और इसे दिखाने के लिए प्रतिनिधित्व का हकदार है. युवाओं की कम भागीदारी के पीछे के कारणों का हवाला देते हुए चड्ढा ने कहा, "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि राजनीति को एक बुरा पेशा माना जाता है. मुझे लगता है कि हमें अपने युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि वे मुख्यधारा की राजनीति में आएं."
यह भी पढे़ं : BJP नेता अनुराग ठाकुर ने कहा- राहुल के पिता राजीव गांधी पिछड़े वर्ग को 'बुद्धू' कहते थे
राघव ने कहा- भारत की 65% आबादी 35 साल उम्र की है
उन्होंने कहा, "भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. भारतीयों की औसत आयु 29 वर्ष है और भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है. 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 50 वर्ष से कम आयु की है, लेकिन सवाल यह है कि क्या हमारे प्रतिनिधि भी इतने युवा हैं? यह जानना बहुत आश्चर्यजनक है कि स्वतंत्रता के बाद लोकसभा के पहले चुनाव में 26 प्रतिशत सांसद 40 वर्ष से कम आयु के थे. लेकिन, इस 17वीं लोकसभा में केवल 12 प्रतिशत सांसद 40 वर्ष से कम आयु के हैं. जिस तरह से देश युवा हो रहा है, हमारे प्रतिनिधि भी बूढ़े हो रहे हैं."
वर्तमान में, भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 25 वर्ष है, जबकि राज्यसभा या राज्य विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढे़ं : कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में हिंदू पक्ष की जीत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद समिति की याचिका खारिज की