Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
मेष राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
आज आप काफी थका हुआ फील करेंगे. काम में मन नहीं लगने वाला है. आज आपका मन भी भुजा रहने वाला है. प्रेम संबंध मामले में स्थिति आज आपके साथ रहेगी. हालांकि व्यापार मामले में कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन ठीक रहेगा.
वृषभ राशिः
परेशान रहेंगे आप आज. इसका कारण खर्च की अधिकता होने वाला है. खर्च की अधिकता आज आपको काफी परेशान करेगी. किसी बात का डर आज आपको सताएगा लेकिन उसका कारण आपको मालूम नीं होगा. व्यापार मामले में ठीक रहेगा आपका आज का दिन
मिथुन राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
उतार चढ़ाव आएंगे. लेकिन इन उतार चढ़ाव को आपको खुशी से पार करना होगा. संतान संबंध में स्थिति आपके साथ रहने वाली है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आपका आज का दिन शुभ रहेगा. लेकिन मन काफी परेशान रहने वाला है. इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए.
कर्क राशिः
स्वास्थ्य स्थिति ठीक होगी. प्रेम संतान मामले में भाग्य ठीक रहेगा. उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन मन को इससे परेशान न करें.
सिंह राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
सावधान रहिए. यदि बाहर यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो सतर्कता के साथ जाइए साथ ही आपके आज कार्य बिना ही किसी परेशानी के पूरें होंगे. मान प्रतिष्ठा में खलल पड़ सकता है.
कन्या राशिः
आज आपको सजग रहना होगा. हो सकता है कि आज आपको कहीं चोट लगे. इसलि एसवाधान रहिए. खास तौर पर अपने स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखिए.
तुला राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
पार्टनर की तबियत बिगड़ सकती है. इसलिए सावधानी के साथ उनका ख्याल रखिए. नौकरी की स्थिति भी ठीक नहीं. इसलिए आज का पूरा दिन आपको सजग रहना होगा. शनिदेव को प्रणाम करते रहिए.
वृश्चिक राशिः
आज आप अपने शत्रुओं से विजय पाने में सक्षम होंगे. काफी समय से रुका हुआ कार्य भी आज पूर्ण होगा. हालांकि खुशी के मारे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने में कोताही ना बरतें. स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा, व्यापार संबंध में आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
धनु राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
मन परेशान रहेगा. वाद-विवाद से बचें. अपनी सेहत का भी ख्याल आपको रखना होगा. प्रेम संतान मामले में भाग्य आपके साथ है. लेकिन मानसिक स्वास्थ्य का आपको ख्याल रखना होगा.
मकर राशिः
आज आप जो भूमि या फिर नया वाहन खरीदी करने का प्लान कर रहे थे, तो उसमें बदलाव आ सकते हैं. मिला जुला रहेगी स्वास्थ्य स्थिति. काली जी को प्रणाम करते रहिए.
कुंभ राशिः Aaj Ka Rashifal 7 May 2024 in hindi
किसी नए कार्य जैसे व्यापार की शुरुआत करने का सोच रहे हैं, तो समय लीजिए. यह समय ठीक नबीं. वहीं आज ऊर्जा की कमी रहेगी. ठीक ठाक होगी व्यापरा की स्थिति
मीन राशिः
पैसों को ऐसी जगह न लगाएं जिससे आपको नुसकान उठाना पड़े. जैसे जुआ, सट्टा जैसी जगहों पर अपनी किस्मत न आजमाएं. नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य स्थिति अच्छी रहेगी.
यह भी पढ़े: Akshay Tritiya 2024: 10 मई को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया, खास दुर्लभ संयोग से महत्व और बढ़ा