पढ़ाई-लिखाई में अच्छा योगेश टुंडा कैसे बन गया नामी गैंगस्टर? नाम सुनकर खौफ खाते थे गांव वाले

    Gangester Yogesh Tunda : देश की राजधानी दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल के भीतर मई 2023 में टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर योगेश टुंडा शादी करना चाहता है. शादी-समारोह के मद्देनजर योगेश टुंडा ने पैरोल मांगी है.

    पढ़ाई-लिखाई में अच्छा योगेश टुंडा कैसे बन गया नामी गैंगस्टर? नाम सुनकर खौफ खाते थे गांव वाले

    नई दिल्ली, भारत24 डिजिटल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल के भीतर मई 2023 में टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर योगेश टुंडा शादी करना चाहता है. शादी-समारोह के मद्देनजर योगेश टुंडा ने पैरोल मांगी है. आवेदन में लिखा है कि वह सिर्फ 6 घंटे के लिए पैरोल पर बाहर निकलेगा और शादी करके जेल वापस आ जाएगा. उधर, योगेश टुंडा की इस याचिका पर स्पेशल जज (मकोका) चंद्रजीत सिंह ने इस याचिका के मामले में दिल्ली पुलिस और जेल अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

    जेल में हुई थी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

    गौरतलब है कि गोगी गिरोह के शातिर सदस्य योगेश टुंडा ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में मई 2023 को गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें योगेश टुंडा टिल्लू ताजपुरिया पर लगातार नकीली चीज से वार करता नजर आ रहा है. यह सब जेल के भीतर हुआ, इसलिए जेल के अंदर की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई थी. अब इसी हत्याकांड का आरोप कोर्ट पहुंचा है.

     

    जितेंद्र गोगी की हत्या का बदला लिया था योगेश ने

    योगेश टुंटा ने शादी के बाद होने वाले रिचुअल्स के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की है, उसने सिर्फ 6 घंटे के लिए पैरोल की मांग की है. यहां पर बता दें कि योगेश टुंडा शातिर अपराधी है और वह टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस के अलावा, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) समेत कई दूसरे मामलों में भी आरोपी है. योगेश टुंडा गैंगस्टर जितेंद्र गोगी का करीबी है. योगेश ने दीपक, राजेश और रिय़ाज के साथ मिलकर जेल में टिल्लू ताजपुरिया को मारा था. जेल के भीतर उसे पर नुकीले हथियारों से हमला किया गया था. यहां पर बता दें कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर, 2021 को शूटआउट हुआ था. आरोप है कि टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 2 शातिरों ने जितेंद्र गोगी की कोर्ट में हत्या कर दी थी. इसके बाद यह दुश्मनी और कट्टर हो गई. जितेंद्र गोगी के बेहद करीबी योगेश टुंडा ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर बदला लिया. 

    कौन है योगेश टुंडा

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक गांव में जन्में योगेश टुंडा का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ. बेहद गरीबी में बचपन बीता और परिवार का गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. बावजूद इसके योगेश पढ़ाई में बहुत अच्छा था. शहर में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण की, लेकिन नौकरी के लिए खूब संघर्ष किया. जब अच्छा वेतन नहीं मिला तो वह अपराध की दुनिया में चला गया.