'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया'- पूर्व WFI चीफ के बेटे को टिकट, महिला पहलवानों का छलका दर्द

    यूपी के कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. अब इसको लेकर महिला पहलवानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

    Brij Bhushan Sharan Singh
    Brij Bhushan Sharan Singh/ Social Media

    Brij Bhushan Sharan Singh

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी की केसरगंज सीट से पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan sharan Singh) का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. अब इस पर पहलवानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषम शरण सिंग के बेटे को टिकट करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ा है. उनके अलावा संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया ने भी नाराजगी जताई है. 

    बता दें डब्लूएफआई के पूर्व प्रमुख एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सहित कई एथलीटों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जून में पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ इस मामले के संबंध में आरोप पत्र दायर किया था. जिसके बाद से यह सीट बीजेपी के लिए सोच का विषय बन गई थी. लेकिन बीजेपी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है जिसपर कई राष्ट्रीय पहलवानों का विरोध देखने को मिल रहा है. 

    यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- ‘हिंदू समाज को विभाजित करने में लगी है पार्टी’

    धूप, बारिश में सड़क पर सोए लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई

    ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया. हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये. आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया. हम कुछ नहीं माँग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की माँग थी. गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है. टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है ? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या? “

    संगीता फोगाट ने कहा इस खबर से मौन हूं 

    राष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट ने एक्स पर लिखा, “मौन हूँ. बस इस खबर को देखे जा रही हूँ. बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की खबर पढ़कर देश की महिला खिलाड़ी क्या सोच रही होंगी. देश की वे महिलाएँ क्या सोच रही होंगी जिन्होंने ये सब फेस किया है. “
     


    पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया ने ये कहा 

    पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया, वह भी जब प्रजव्वल रेवन्ना के मामले पर बीजेपी घिरी हुई है. पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहाँ के लोग लगाते हैं, ‘सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो.’ यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियाँ सड़कों पर घसीटी जाएँगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा.” 


    कैसरगंज से सांसद रह चुका है बृजभूषण शरण सिंह 

    बता दें कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनाव के पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. पिछली बार यानी 2019 आम चुनाव में बीजेपी के बृजभूषण ने बीएसपी के राम लाल यादव को 2.5 लाख वोटों के अंतर से हराया था. यूपी के केसरगंज से बेटे करण सिंह को टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए धन्यवाद जताया है और कहा है कि कल नामांकन दाखिल किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- BJP ने कैसरगंज से 3 बार सांसद रहे पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का टिकट काटा, उनके बेटे करण को दिया

    भारत