BJP ने कैसरगंज से 3 बार सांसद रहे पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का टिकट काटा, उनके बेटे करण को दिया

    बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण को दिया है.

    UP Kaiserganj Lok Sabha Seat
    UP Kaiserganj Lok Sabha Seat/ Social Media

    Haryana Kaiserganj Lok Sabha Seat

    कैसरगंज:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया. यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट (Haryana Kaiserganj Lok Sabha Seat) काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी, क्योंकि इस सीट से बीजेपी (BJP) सांसद एवं पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तथाकथित महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. इसको लेकर राष्ट्रीय पहलवानों द्वारा लंबे समय तक प्रदर्शन भी किया गया. अब बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण सिंह को मैदान में उतारा है. 

    उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण को उम्मीदवार घोषित कर दिया. करण भूषण सिंह लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट से उम्मीदवार हैं. कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान में भाजपा के बृजभूषण सिंह के पास है, जो इस सीट से तीन बार सांसद हैं. हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है.

    महिला पहलवानों ने किया था प्रदर्शन 

    बता दें बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद यह सीट बीजेपी के लिए सोच का विषय बन गई थी. इसके बाद साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सहित कई एथलीटों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जून में पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ इस मामले के संबंध में आरोप पत्र दायर किया था. 

    2019 में 2.5 लाख वोटों से जीते थे बृजभूषण 

    कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनाव के पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. पिछली बार यानी 2019 आम चुनाव में बीजेपी के बृजभूषण ने बीएसपी के राम लाल यादव को 2.5 लाख वोटों के अंतर से हराया था. यूपी के केसरगंज से बेटे करण सिंह को टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए धन्यवाद जताया है और कहा है कि कल नामांकन दाखिल किया जाएगा.


    यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- ‘हिंदू समाज को विभाजित करने में लगी है पार्टी’

     

    भारत