गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- ‘हिंदू समाज को विभाजित करने में लगी है पार्टी’

    गुजरात के सुरेंद्रनगर में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हिंदू समाज को बांटने का आरोप लगाया.

    PM modi blame to congress in gujarat public meeting for lok sabha election 2024 hindi news
    PM Modi/ Twitter

    सुरेंद्रनगर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. 7 मई को होने वाले इस चुनाव में गुजरात (Gujarat) की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. गुजरात को भाजपा (BJP) का गढ़ माना जाता रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. उन्होंने पार्टी पर हिंदू समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया है. 

    गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के सुरेंद्रनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'दुर्भावनापूर्ण इरादे' से भगवान राम और भगवान शिव से जुड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "कांग्रेस हिंदू समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही है. वे राम भक्तों और शिव भक्तों के बीच लड़ाई पैदा करना चाहते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और भगवान शिव से संबंधित एक बहुत ही खतरनाक बयान दिया है. वह बयान दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया है. हजारों सालों से चली आ रही परंपराएं, जिन्हें मुगल भी नहीं तोड़ सके, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है."

    बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना 

    प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "एक महीने पहले, उनके 'शहजादा' ने कहा था कि वह शक्ति को नष्ट कर देंगे. हम शक्ति के उपासक हैं. क्या शक्ति के भक्त इसे माफ कर सकते हैं? कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कितना नीचे गिरेगी?" 

    यह भी पढे़ं : 'जिन्होंने अपनों को खोया, उनके प्रति सहानुभूति', Covishield पर AstraZeneca का तर्क अब क्यों?

    घोटाले और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस को घेरा 

    पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ''जब से मैंने देश के सामने एससी/एसटी/ओबीसी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यों का सच उजागर किया है, कांग्रेस अपना संतुलन खो बैठी है, कांग्रेस घबरा गई है और झूठ पर झूठ बोल रही है. 10 साल पहले हमारा देश लाखों-करोड़ों के घोटालों पर अपना सिर शर्म से झुका लेता था. एक भी दिन ऐसा नहीं होता था जब घोटालों की खबरें अखबारों की सुर्खियां न बनती हों. 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, रक्षा घोटाला , सीएजी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला. कांग्रेस ने 10 साल पहले जल, थल और नभ में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले किए थे. पूरी दुनिया भारत को बोझ मानती थी और कहती थी कि भारत खुद डूब जाएगा हम इससे निराश हैं. कुछ लोगों ने कहा कि यह एक गरीब और कमजोर देश है."

    देश की सुरक्षा को लेकर ये बोले PM Modi 

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारे पड़ोसी लगभग हर दिन बम विस्फोट करते थे, निर्दोष लोगों को मारते थे. बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आने के बारे में सोचती भी नहीं थीं. आज भारत का नाम दुनिया में बज रहा है और यह सब आपके एक वोट के कारण संभव हुआ है. आज वहां बड़ी कंपनियों के बीच भारत आने की होड़ है. भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है. जो लोग आतंकवादियों को भेजते हैं, वे जानते हैं कि भारत आज उन्हीं के घर में घुसकर हमला करता है.''

    धर्म के आधार पर कोटे को लेकर ये बोला 

    पीएम मोदी ने आगे दावा किया कि कांग्रेस ने मुसलमानों को "निश्चित कोटा" प्रदान करने की कसम खाई है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि अब सभी सरकारी टेंडरों में मुसलमानों के लिए कोटा तय किया जाएगा. अब सरकारी ठेकों में भी धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया जाएगा."

    गुजरात के 25 सीटों पर 7 मई को चुनाव 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में गुजरात के 26 में से 25 सीटों पर चुनाव होने वाला है. दरअसल यहां के सूरत संसदीय सीट से पिछले सप्ताह कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज हो गया था. बाकी प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Phase 3: 18% उम्मीदवार आपराधिक छवि के, BJP में 94% और कांग्रेस में 88% करोड़पति

    भारत