दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में गिने जाने वाले जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ से 27 जून 2025 को इटली में शानदार अंदाज़ में शादी रचाई. इस हाई-प्रोफाइल समारोह में ग्लोबल सेलेब्रिटीज़, हॉलीवुड स्टार्स और अरबपति बिजनेस टायकून्स की मौजूदगी ने इसे चर्चा का केंद्र बना दिया. लेकिन खास बात यह रही कि पूरे भारत से केवल एक महिला को इस एक्सक्लूसिव शादी में आमंत्रण मिला—नताशा पूनावाला.
कौन हैं नताशा पूनावाला?
नताशा सिर्फ एक सोशलाइट नहीं, बल्कि भारत की वैक्सीन क्वीन कही जाने वाली फैमिली का हिस्सा हैं. वो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला की पत्नी हैं. यह वही कंपनी है जिसने कोविड काल में भारत समेत दुनिया को कोविशील्ड वैक्सीन दी थी. नताशा का नाम ग्लोबल फैशन वर्ल्ड में किसी ब्रांड की तरह जाना जाता है. मेट गाला, पेरिस फैशन वीक, और कई इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी उन्हें एक ग्लैमर और स्टाइल आइकन बना चुकी है.
बेजोस की शादी का न्योता नताशा को ही क्यों मिला?
नताशा पूनावाला की पहचान सिर्फ उनके स्टाइल से नहीं, बल्कि उनके वैश्विक नेटवर्क और सामाजिक कार्यों से भी है. इंटरनेशनल चैरिटी, फैशन और इनफ्लुएंसर सर्कल में उनका मजबूत कद है. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की वेडिंग गेस्ट लिस्ट बेहद सीमित थी, जिसमें सिर्फ खास और प्रभावशाली लोगों को ही जगह मिली.
बेजोस-वेडिंग: पैसे की नहीं, रॉयल्टी की मिसाल
इस शादी में खर्च की गई रकम किसी शाही उत्सव से कम नहीं थी—करीब 4.8 अरब रुपये. सिर्फ फूलों की सजावट में ही 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इटली के एक आलीशान लग्ज़री रिज़ॉर्ट में कई दिनों तक चले इस इवेंट ने दुनियाभर की मीडिया का ध्यान खींचा.
नताशा का वेनिस लुक बना सोशल मीडिया सेंसेशन
प्री-वेडिंग पार्टी के दौरान नताशा ने जो रेड स्कल्पचर्ड गाउन पहना, वह अपने आप में एक फैशन स्टेटमेंट था. दिल के आकार के डिटेल्स, फ्रिंज एलिमेंट्स और हीरों से सजे एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को बेजोड़ बना दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “Celebrating Love, Venice.” यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें: हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक पर चीन का बड़ा फैसला, पाकिस्तान को लगा करारा झटका