ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ऑपरेशन केलर क्या है? जो बना घाटी के आतंकियों का काल

    Operation Keller: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना ने अब ‘ऑपरेशन केलर’ की शुरुआत कर दी है. घाटी में सक्रिय बचे-खुचे आतंकियों के खात्मे के लिए यह ऑपरेशन शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जहां हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

    what is Operation Keller Shopian encounter Indian Army
    Image Source: Social Media

    Operation Keller: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना ने अब ‘ऑपरेशन केलर’ की शुरुआत कर दी है. घाटी में सक्रिय बचे-खुचे आतंकियों के खात्मे के लिए यह ऑपरेशन शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जहां हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

    क्यों नाम पड़ा ‘ऑपरेशन केलर’?

    इस विशेष अभियान को 'ऑपरेशन केलर' इसलिए नाम दिया गया क्योंकि आतंकियों का ठिकाना शोपियां जिले का केलर इलाका ही था. यहीं पर आतंकवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सफलता हाथ लगी.

    मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के आतंकी

    13 मई 2025 को सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ आतंकी केलर के शोकल इलाके में छिपे हैं. जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन दुर्दांत आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

    सेना ने क्या कहा?

    भारतीय सेना ने इस अभियान की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि , "13 मई को शोपियां के शोकल-केलर क्षेत्र में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन हार्डकोर आतंकवादी मारे गए."

    पहलगाम हमले के बाद बदली रणनीति

    पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार और सेना की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला. उसी के तहत 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भी ड्रोन और गोलीबारी के जरिए जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारत की रक्षा प्रणाली ने उसका हर प्रयास नाकाम कर दिया.

    पीएम मोदी का पाक को कड़ा संदेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति 'जीरो टॉलरेंस' की है. उन्होंने कहा था कि "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं, सिर्फ स्थगित हुआ है. यदि पाकिस्तान या कोई आतंकी संगठन फिर से देश पर हमला करता है, तो जवाब पहले से ज्यादा कठोर होगा."

    ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में कोई आतंकी चैन से नहीं रह सकता, घर में घुसकर मारेंगे', आदमपुर एयरबेस से गरजे पीएम मोदी