ICD Feature Launched By RBI: RBI भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए नए फीचर को लॉन्च किया है. इसे आप सभी UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) रखा गया है. आखिर यह फीचर काम कैसे करेगा साथ ही इस फीचर को लाने का क्या उद्देश्य है. आइए जानते हैं.
कैश जमा करवाने में नहीं होगी देरी
इस फीचर का सीधा मकसद UPI के जरिए ही कैश जमा करवाने के प्रोसेस को सरल बनाना है. इसके लिए ग्राहक को कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है. यानी इसकी मदद से आप आसानी से बिना किसी कार्ड के अपने मोबाइल नंबर या फिर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस VPA का इस्तेमाल करते हुए पैसों को जमा करवा सकते हैं.
इन्हीं ATM में मिलेगा यह फीचर
अब क्या इस सर्विस को आप किसी भी ATM में इस्तेमाल कर सकते हैं? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी यह फीचर सिर्फ उन्हीं ATM पर उपलब्ध रहेगा जहां कैश और कैश निकालने की दोनों सुविधा मिलती है. RBI का यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने और कार्डलेस बैंकिंग की दिशा में एक और बड़ा कदम है.
UPI-ICD का कैसे करें इस्तेमाल?
यह फीचर एकदम नया होने वाला है. अब ऐसे में इसका इस्तेमाल आखिर किया कैसे जाए? तो बता दें कि आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जिसके तहत आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. सबसे पहले ऐसे ATM को खोजें जहां यह दोनों सुविधाएं ही मिलती हों. यहां जाने के बाद ATM स्क्रीन पर कैश डिपॉजिट वाले ऑप्शन को आप चुने. यहां अब आप अपना UPI नंबर जो आपके मोबाइल फोन से कनेक्टेड हो उसे या फिर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) दर्ज करें. एटीएम के कैश डिपॉजिट स्लॉट में कैश डालें. एटीएम मशीन कैश को प्रोसेस करके चुने गए खाते में जमा कर देगी.
यह भी पढ़े: जियो क्लाउड में फाइल ट्रांसफर करने का क्या है प्रोसेस? जानें यहां