CM योगी ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई, विधान भवन में पत्रकारों से की बात

    विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी. सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं.

    CM Yogi congratulated newly appointed Leader of Opposition Mata Prasad Pandey talked to journalists at Vidhan Bhawan
    CM योगी ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई, विधान भवन में पत्रकारों से की बात/Photo- Internet

    लखनऊ: विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी. सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा. 

    वहीं मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश विधानसभा में माननीय अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष स्मारिका का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के गलियारे में सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया.

    सभी पार्टियों के बड़े नेता रहे मौजूद

    इन कार्यक्रमों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,  विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना,  मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा मोना, सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव, जयकुमार सिंह जैकी, आकाश सक्सेना, प्रेमसागर पटेल आदि मौजूद रहे.

    सीएम ने की विधान भवन में पत्रकारों से वार्ता

    मुख्यमंत्री योगी ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पहले विधान भवन में पत्रकारों से वार्ता की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है. सभी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और विधान मंडल की कार्यवाही को सकुशल पूरा करने में योगदान देने वाले सभी दलों के सहयोगियों तथा विधानसभा- विधान परिषद सचिवालय से जुड़े हुए अफसरों का हृदय से स्वागत करता हूं.

    यह भी पढ़े: आज से शुरू होगा UP विधानसभा का मॉनसून सत्र, सप्लिमेंट्री बजट पेश कर सकती है योगी सरकार

    भारत