'नरवणे समेत सेना के अफसरों ने अग्निवीर योजना का किया है वरोध, PM ओछी राजनीति कर रहे, झूठ फैला रहे : खरगे

    लद्दाख के कारगिल में पीएम मोदी का अग्निवीर योजना को सेना से पूछ कर लागू किए जाने पर बिफरे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, बताया सरासर झूठ और सेना का अक्षम्य अपमान.

    'नरवणे समेत सेना के अफसरों ने अग्निवीर योजना का किया है वरोध, PM ओछी राजनीति कर रहे, झूठ फैला रहे : खरगे
    लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी और प्रतिक्रिया की मुद्रा में मल्लिकार्जुन खरगे | Photo- ANI

    नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झूठ फैला रहे हैं और कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भी तुच्छ राजनीति कर रहे हैं.

    खरगे ने ये बात लद्दाख के कारगिल में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद कही, जहां उन्होंने 'अग्निपथ' योजना का विरोध करने और "राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित एक संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करने" के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की.

    सेना के कहने पर अग्निपथ योजना लागू की, यह सरासर झूठ, अक्षम्य अपमान : खरगे

    खरगे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने जैसे अवसरों पर भी तुच्छ राजनीति कर रहे हैं. इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. मोदी जी कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने सेना के कहने पर अग्निपथ योजना लागू की है; यह सरासर झूठ है और हमारे वीर सशस्त्र बलों का अक्षम्य अपमान है."

    यह भी पढे़ं : विपक्ष के इतर CM ममता नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, कहा- मेरी बात नहीं सुनी तो करूंगी बहिष्कार

    खरगे ने कहा- नरवणे ने अपनी किताब में इसका किया है विरोध  

    खरगे ने मोदी सरकार पर सैनिकों की भर्ती के बारे में पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल एमएम नरवणे द्वारा कही गई बातों के विपरीत काम करने और तीनों सशस्त्र बलों में जबरन इस योजना को लागू करने का भी आरोप लगाया. खरगे ने कहा, "पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल एमएम नरवणे ने रिकॉर्ड पर कहा है कि 'अग्निपथ योजना' में 75% भर्तियों को स्थायी रूप से लिया जाना था और 25% लोगों को 4 साल बाद छोड़ा जाना था. लेकिन मोदी सरकार ने इसके विपरीत किया और तीनों सशस्त्र बलों के लिए जबरन इस योजना को लागू किया."

    खरगे ने आगे कहा कि जनरल एमएम नरवणे की पुस्तक में उल्लेख किया गया है कि 'अग्निपथ योजना' सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए चौंकाने वाली थी.

    खरगे ने कहा. "... समाचार रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल एमएम नरवणे ने अपनी पुस्तक में, जिसे मोदी सरकार ने प्रकाशित होने से रोक दिया है, यह भी कहा है कि 'अग्निपथ योजना' सेना के लिए चौंकाने वाली थी, और नौसेना और वायु सेना के लिए, यह "आकस्मिक बिजली" की तरह आई!"

    कई रिटायर्ड अफसरों ने इसकी आलोचना की, बताया सुरक्षा के लिए खतरा : खरगे 

    उन्होंने आगे उल्लेख किया कि कई सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अग्निपथ योजना की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है.

    खरगे ने कहा, "कई सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अग्निपथ की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है... अग्निवीरों को कोई पेंशन नहीं मिलती, कोई ग्रेच्युटी नहीं, कोई पारिवारिक पेंशन नहीं, कोई उदार पारिवारिक पेंशन नहीं और उनके बच्चों के लिए कोई शिक्षा भत्ता नहीं... अब तक 15 अग्निवीर शहीद हो चुके हैं. कम से कम उनकी शहादत का सम्मान करें."

    पीएम ने आज लद्दाख के द्रास में विपक्ष पर अग्निवीर को लेकर साधा निशाना

    इससे पहले लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि विपक्ष अग्निपथ मुद्दे पर युवाओं को गुमराह कर रहा है. सेना का मतलब है- 140 करोड़ देशवासियों की आस्था. सेना का मतलब है- 140 करोड़ देशवासियों के लिए शांति की गारंटी और सेना का मतलब है- देश की सीमाओं की सुरक्षा की गारंटी. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे संवेदनशील मुद्दे को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए सेना के इस सुधार पर झूठ की राजनीति कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने सशस्त्र बलों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करके हमारी सशस्त्र सेनाओं को कमजोर किया.

    पीएम मोदी ने कहा, ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि वायुसेना को कभी आधुनिक लड़ाकू विमान न मिलें. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस लड़ाकू विमान को कबाड़ करने की तैयारी कर ली थी. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस लड़ाकू विमान को डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी.

    यह भी पढे़ं : पूर्व कोच रवी शास्त्री ने कहा- गौतम गंभीर टीम इंडिया में 'नए आइडिया' लाएंगे, अपने रोल में होंगे सफल

    भारत