'भारत और पाकिस्तान के बीच दो करोड़ सिख बैठे हैं', पहलगाम हमले पर खालिस्तानी पन्नू ने दी गीदड़भभकी

    खालिस्तानी समर्थक और प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पन्नू ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए दावा किया कि "दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ खड़े हैं".

    Two crore Sikhs are sitting between India and Pakistan Khalistani Pannu threatens on Pahalgam attack
    गुरपतवंत सिंह पन्नू/Photo- ANI

    ओटावा: खालिस्तानी समर्थक और प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पन्नू ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए दावा किया कि "दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ खड़े हैं" और "भारतीय सेना को पंजाब पार कर पाकिस्तान पर हमला करने की इजाजत नहीं दी जाएगी."

    पन्नू के बयान ऐसे समय आए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है.

    पाकिस्तान के पक्ष में खुलेआम समर्थन

    एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पन्नू ने पाकिस्तान की आक्रामक नीति का समर्थन करते हुए कहा, "पाकिस्तान को भारत को जवाब देने में किसी संकोच की जरूरत नहीं है. सिख समुदाय भारत और पाकिस्तान के बीच खड़ा है और हम खालिस्तान के निर्माण के लिए तैयार हैं."

    पन्नू का दावा है कि भारत, पंजाब के बिना पाकिस्तान तक सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकता, और उसने इस कथन के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दी है.

    भारत पर गंभीर आरोप

    पन्नू ने भारत सरकार पर सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामला उठाएगा.

    यह पहली बार नहीं है जब पन्नू ने इस तरह के आरोप लगाए हैं या भारत के नेताओं को निशाना बनाया है.

    पन्नू का इतिहास: भारत विरोध का सिलसिला

    गुरपतवंत सिंह पन्नू लंबे समय से विदेशों में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है. वह कनाडा, अमेरिका और यूरोप में भारत विरोधी रैलियों का आयोजन करता रहा है, जिनमें भारत के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक प्रदर्शन किए जाते हैं. भारत सरकार ने पन्नू को 1 जुलाई 2020 को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया था.

    पंजाब के अमृतसर जिले के खानकोट गांव में जन्मे पन्नू पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ सांठगांठ के भी आरोप हैं. उसकी गतिविधियों का मकसद पंजाब में अलगाववादी विचारधारा को हवा देना है.

    ये भी पढ़ें- पीएम मोदी-राजनाथ सिंह की बैठक के बीच साइन हो गई 26 राफेल मरीन की डील, शहबाज की सिट्टी-पिट्टी गुम!