यह लोकसभा चुनाव PM मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए है- CM धामी

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से भाजपा के लिए शानदार जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत दृष्टिकोण को साकार करेंगे.

    This Lok Sabha election is to realize PM Modis resolve of developed India CM Dhami
    CM Dhami/ANI

    2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए शानदार जीत सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत दृष्टिकोण को साकार करेंगे.

    उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि यह चुनाव देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेगा.

    ये भी पढ़ें- Jharkhand: गांडेय का उपचुनाव लड़ेंगी CM की पत्नी कल्पना सोरेन, JMM से दाखिल किया नामांकन

    धामी ने कहा, "कमल के चुनाव चिन्ह पर पड़ा एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में मददगार होगा. बरेली लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा वोट जरूर करेंगे. 2024 का यह लोकसभा चुनाव संकल्प लाने का चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को साकार करने का चुनाव है. यह चुनाव भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है. यह चुनाव भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने का चुनाव है."

    उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा सरकार एक बार फिर लोकसभा में सत्ता में आई तो पूरे देश के लिए एक समान कानून लागू करेगी.

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी गारंटी पूरी हुई हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड हर दृष्टि से विकास कर रहा है. इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी को पूरी दुनिया में पहुंचाने काम किया है. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है.''

    धामी ने कहा, चार धाम की तरह मानसखंड योजना पर भी काम चल रहा है. प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को आदि कैलाश दिखाने का काम किया है.

    बरेली में लोकसभा चुनाव मंगलवार, 7 मई को तीसरे चरण में होना है. यह पांच विधानसभा सीटों से बना है, जिसमें मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, बरेली और बरेली कैंट शामिल हैं.

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी भाजपा सरकार के 10 वर्षों के काम की सराहना की और कहा, ''जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करना, संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी देना, देश में सीएए लागू करना, साथ ही अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का सपना साकार होना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का परिणाम है.''

    उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में, उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में कई ऐसे कठोर फैसले लिए हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने इच्छाशक्ति की कमी और वोट बैंक की राजनीति के कारण कभी लागू नहीं होने दिया.

    धामी ने कहा, "समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून लागू करके और भूमि जिहाद पर कार्रवाई करके हमने उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कदम उठाया है."

    धामी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार देश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू करेगी.

    सीएम धामी ने कहा, "देश में बार-बार चुनाव होने से हजारों करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ता है, साथ ही आचार संहिता और चुनाव कार्य के कारण विकास प्रभावित होता है. लेकिन 'घमंडिया गैंग' को देश के आर्थिक बोझ से कोई सरोकार नहीं है. ये लोग भी केवल अपने फायदे के लिए "एक राष्ट्र, एक चुनाव" का विरोध कर रहे हैं. हमें इस तुष्टीकरण और सस्ती वोट बैंक की राजनीति को करारा जवाब देना है और भाजपा को फिर से विजयी बनाकर विकसित राष्ट्र का सपना साकार करना है."

    धामी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि उसका लक्ष्य "पूरे देश में तुष्टिकरण के कर्नाटक मॉडल को लागू करके एसटी-एससी और ओबीसी के अधिकारों को छीनना और उन्हें अपने पसंदीदा समुदाय को देना है.

    बता दें कि, धामी बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए जनता का समर्थन जुटाने के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे.

    भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कई मौजूदा सांसदों को हटा दिया है, बरेली के रुझान के बाद दो बार के मौजूदा सांसद संतोष गंगवार के स्थान पर बहेड़ी के पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

    समाजवादी ने कांग्रेस के साथ इंडिया ब्लॉक समझौते के एक हिस्से के रूप में बरेली लोकसभा सीट सुरक्षित की और 2024 के लोकसभा चुनावों में पूर्व कांग्रेस सदस्य और 2009 के लोकसभा चुनावों में विजयी उम्मीदवार प्रवीण सिंह एरोन को मैदान में उतारने का फैसला किया.

    ये भी पढ़ें- BJP नेता दिलीप घोष ने PM मोदी की बर्धमान रैली को 'जानबूझकर' अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया

    भारत