Jharkhand: गांडेय का उपचुनाव लड़ेंगी CM की पत्नी कल्पना सोरेन, JMM से दाखिल किया नामांकन

    झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन किया है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से ये नामांकन दाखिल किया है.

    Jharkhand: गांडेय का उपचुनाव लड़ेंगी CM की पत्नी कल्पना सोरेन, JMM से दाखिल किया नामांकन
    Kalpana Soren Filed Nomination

    Kalpana Soren Filed Nomination

    रांची:
    झारखंड (Jharkhand) में गांडेय विधानसभा सीटे पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस सीट के झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेंगी. कल्पना सोरेन ने जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) से नामांकन दाखिल किया.

    झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी रहे मौजूद 

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री छगन चंपई सोरेन और बहनोई बसंत सोरेन सहित अन्य लोग भी थे.

    नामांकन के बाद केंद्र सरकार के लिए ये कहा 

    बता दें नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कल्पना ने कहा, "केंद्र सरकार ने कई वादे किए हैं. वे लोगों को करोड़ों रोजगार देंगे और विदेशों से धन वापस लाएंगे. केंद्र सरकार को पहले अपने वादे पूरे करने चाहिए और फिर झारखंड के बारे में बात करनी चाहिए."

    20-25 सालों तक मुख्यमंत्री पद बने रहे हेमंत सोरेन 

    अपने पति के बारे में बोलते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि अगर हेमंत ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया होता तो वह अगले 20-25 साल तक पद पर बने रहते. उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन अपना कार्यकाल (मुख्यमंत्री के रूप में) पूरा नहीं कर सके क्योंकि बीजेपी जानती थी कि अगर उन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया तो अगले 20-25 साल तक कोई उन्हें हटा नहीं सकता था."

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

    गौरतलब है कि गिरिडीह विधानसभा सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. गिरिडीह विधानसभा में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के साथ ही 20 मई को मतदान होगा. जेल में बंद हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

    यह भी पढें- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र से PM Modi कांग्रेस पर साधा निशाना, धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप

    भारत