'चोर को मारा-पीटा नहीं, बल्कि...' आधी रात को सोसायटी में चोरी करने घुसा था शख्स, लोगों ने क्यों मनाया जश्न?

    Viral Video: इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है, जिसमें चोर को पकड़ने के बाद उसे सजा देने के बजाय लोग उसके साथ जश्न मनाते हैं.

    Thief happy birthday celebration Social Media Viral Video
    वीडियो ग्रैब | Instagram

    Viral Video: इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है, जिसमें चोर को पकड़ने के बाद उसे सजा देने के बजाय लोग उसके साथ जश्न मनाते हैं. यह अजीब और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग हैरान हो गए हैं.

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    वीडियो की शुरुआत होती है “हैप्पी बर्थडे चोर” के जोश भरे नारे के साथ, और एक आदमी बताता है कि इस चोर को पकड़ लिया गया है और यह कह रहा है कि आज उसका जन्मदिन है. फिर, लोग उसे सजा देने के बजाय इस मौके को सेलिब्रेट करने का फैसला करते हैं.

    वीडियो में एक व्यक्ति चोर के हाथ से एक पिलर (प्लायर्स) लेने की कोशिश करता है, जो चाबी के साथ पकड़ा गया था, लेकिन चाचा (एक बुजुर्ग व्यक्ति) उसे रोकते हुए कहते हैं, “नहीं, नहीं, यह उसका रोजगार है.” इस मजेदार टिप्पणी से यह स्थिति और भी हास्यपूर्ण हो जाती है, और लोग चोर के जन्मदिन को मनाने में जुट जाते हैं.

    ...और फिर केक काटता है चोर

    इसके बाद, लोग चोर को केक काटने के लिए कहते हैं और उसे बड़े टुकड़े खिलाते हैं. इस दौरान लोग चिल्लाते हैं, “हैप्पी बर्थडे माय चोर,” “हैप्पी बर्थडे माय चोर भाई!” और इस तरह यह अजीब लेकिन हंसी से भरपूर वीडियो खत्म हो जाता है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Indian Pot (@indianpot)

    यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @indianpot द्वारा पोस्ट किया गया था, और इसने अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 65,000 से अधिक लाइक्स और 1,800 से ज्यादा कमेंट्स हासिल किए हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दुनिया की सबसे दुखी जन्मदिन पार्टी.” दूसरे ने कहा कि चोर इस समय डर के मारे कांप रहा होगा. एक और ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे चोर भाई.” अधिकांश लोग कमेंट्स में मजे ले रहे हैं और चोर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः Kolkata RG Kar verdict : CM ममता बोलीं— कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं, मौत की सजा मिलनी चाहिए थी

    भारत