'दीवारों पर पेंट किया हुआ कमल कभी न कभी तो दिलों पर पेंट होगा',पीएम मोदी ने क्यों कहा ऐसा

    The lotus painted on the walls will someday be painted on the hearts why did PM Modi say this

    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भाजपा की नई सदस्यता ग्रहण कर भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है."

    पीएम मोदी ने कहा, "जब तक जिस संगठन के माध्यम से या जिस राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सुपुर्द करती है, वो ईकाई, वो संगठन और वो दल अगर लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं जीता है, आंतरिक लोकतंत्र निरंतर उसमें पनपता नहीं है तो वैसी स्थिति बनती है जो आज देश के कई दलों को हम देख रहे हैं."

    भाजपा ऐसा दल है जो खुद को निरंतर योग्य बनाते रहता है

    उन्होंने कहा, "भाजपा एक मात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाते रहता है."

    दीवारों पर पेंट किया कमल कभी दिलों पर भी पेंट होगा

    अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है! हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा."

    भारत