IPL 2024: SRH के खिलाफ सूर्यकुमार ने बनाए 51 गेंदों पर नाबाद 102 रन, 7 विकेट से जीता MI

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.

    IPL 2024 MI vs SRH
    IPL 2024 MI vs SRH

    Suryakumar Yadav Century

    मुंबई:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाई. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.

    यह भी पढ़ें- NC की कारगिल यूनिट का पार्टी से सामूहिक इस्तीफा, कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का आरोप

    हार्दिक और चावला को 3-3 सफलता

    सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन (48) हेड के बल्ले से ही निकला. उनके अलावा अंत में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 35 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना सकी. मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए.

    सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से बदला मैच का रुख

    174 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन और रोहित शर्मा बैटिंग करने उतरे. तीसरे नंबर पर नमन धार आए. लेकिन टीम ने 31 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. चौथे नंबर बैटिंग के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने मैच का रूख ही बदल दिया. इन्होंने 51 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए इन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े और मैच को एकतरफा लाकर खड़ा कर दिया. 16 गेंद शेष रहते ही मुंबई इंडियंस ने 174 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 के तीसरे चरण में UP की 10 सीटों पर वोटिंग, जानें सियासी समीकरण

    भारत