Lok Sabha Election 2024 के तीसरे चरण में UP की 10 सीटों पर वोटिंग, जानें सियासी समीकरण

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे फेज में यूपी की 10 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें संभल, बरेली, बदांयू, एटा, आंवला, फतेहपुर सिकरी, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा शामिल है. अधिकतर सीटों पर बसपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

    3rd Phase Lok Sabha Election 2024
    3rd Phase Lok Sabha Election 2024

    3rd Phase Lok Sabha Election 2024

    लखनऊ:
     लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती दो चरणों की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब तक 190 संसदीय सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई यानी मंगलवार को है. चुनाव के तीसरे फेज में यूपी की 10 सीटें शामिल हैं. जिसपर वोटिंग होनी है. इसमें संभल, बरेली, बदांयू, एटा, आंवला, फतेहपुर सिकरी, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा शामिल है. आइए जानते हैं कि इन सभी सीटों पर सियासी समीकरण क्या कहते हैं. 

    मैनपुरी

    मैनपुरी लोकसभा चुनाव के लिहाज से यूपी की हॉट सीट मानी जाती है. मैनपुरी पहले से ही सपा का गढ़ रहा है. यहां पर इस बार मैदान में डिंपल यादव हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने इस सीट पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह पर भरोसा जताया है. तीसरी तरफ बसपा ने शिवप्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 

    आगरा

    बीजेपी आगरा सीट पर 2009 से जीत दर्ज करते आ रही है. 2019 लोकसभा चुनाव में यहां पर एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज की थी. इस बार सपा और बसपा ने यहां पर जाटव चेहरे को प्रत्याशी बनाया है. जहां दोनों पार्टियों ने नए चेहरे पर भरोसा जताया है, वहीं भाजपा ने बघेल को मंत्री बनाकर उनका कद बढ़ाया है. बसपा से पूरा अमरोही और सपा से सुरेश चंद्र मैदान में हैं. 

    संभल

    संभल की बात करें तो यहां से सपा ने जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया है. बीजेपी की तरफ से परमेश्वर लाल सैनी मैदान में हैं. वहीं बसपा ने पूर्व विधायक सौलत अली पर भरोसा जताया है. यहां पर भी चुनाव त्रिकोणीय होने की पूरी उम्मीद है. 

    यह भी पढ़ें- आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, सत्ता में आने पर राहुल गांधी ने राम मंदिर के फैसले को पलटने की कसम खाई

    बरेली 

    बरेली की में बसपा प्रत्याशी के बाहर होने के बाद सपा और भाजपा के बीच सीधी जंग हैं. बीजेपी ने 8 बार से सांसद संतोष गंगवार का टिकट काटकर कुर्मी बिरादरी के छत्रपाल गंगवार को मौका दिया है. वहीं सपा ने प्रवीण सिंह को मैदान मे उतारा है.

    बदायूं 

    भाजपा ने संगठन में से दुर्विजय सिंह को टिकट दिया है. सपा ने शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारा है. जिनका पहला चुनाव है. बसपा ने मुस्लिम खां को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 

    एटा

    भाजपा ने एटा से पूर्व सीएम कल्याण सिंह से बेटे राजवीर सिंह को मैदान में उतारा है. लगातार तीसरी बार वो चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे. सपा ने देवेश शाक्य पर दाव खेला है. वहीं बसपा ने इरफान को मैदान में उतारा है. यहां की लड़ाई इस बार कठिन मानी जा रही है. 

    फतेहपुर सीकरी 

    फतेहरपुर सीकरी की बात करें तो भाजपा ने राजकुमार चाहर को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार मैदान में हैं. बपसा ने यहां से रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. कहा जा रहा है कि सिकरवार पार्टी के अलावा अपनी पहचान से चुनाव में कड़ा टक्कर देंगे, वहीं शर्मा सक्रीय राजनीति से दूर हैं, लेकिन जातिय समीकरण खेल बदल सकता है. 

    हाथरस 

    हाथरस से भाजप ने अनूप प्रधान वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. उनके सामने सपा से जसवीर वाल्मीकि है, वहीं बसपा से हेमबाबू धनगर हैं. दरअसल ये सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है. 

    फिरोजाबाद 

    अगर बात फिरोजाबाद की करें तो यहां से भाजपा ने टिकट बदलकर को ठाकुर विश्वदीप सिंह को मौका दिया है. सपा ने 2014 चुनाव जीत चुके अक्षय यादव को मौका दिया है. वहीं चौधरी बशीर हाथी पर सवार होकर चुनावी लड़ाई के लिए तैयार हैं. 

    आंवला 

    भाजतीय जनता पार्टी ने आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप को मैदान में उतारा है. सपा ने यहां से नीरज मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. दरअसल यहां पर मौर्य वोटर्स की ज्यादा संख्या हैं. बसपा की तरफ से आबिद अली यहां मैदान में हैं.

    यह भी पढ़े: PM Modi ने ओडिशा के नबरंगपुर में कहा- आपको BJP सरकार के CM के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं

    भारत