राहुल गांधी ने कहा BJP बना रही दो भारत, सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता की मानसिकता पर उठाया सवाल

    बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पीएम मोदी पर दिए गए दो भारत के निर्माण वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वायनाड के सांसद राहुल गांधी का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

    राहुल गांधी ने कहा BJP बना रही दो भारत, सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता की मानसिकता पर उठाया सवाल
    राहुल गांधी के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का पलटवारः फोटो- एएनआई

    नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुणे में पोर्श कार से हुए एक्सीडेंट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. इस संबंध में उनकी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश भी साझा किया गया जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि पीएम मोदी दो भारत का निर्माण कर रहे हैं. अब इस मामले में बीजेपी नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रीवेदी ने उनके इस बयान का पलटवार किया है.

    कांग्रेस सांसद की मानसिकता दर्शाता है

    भाजपा नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रीवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस नेता से सवाल करते हुए कहा क्या न्यायिक प्रणाली नेता के अधीन आती है? उन्होंने कहा कि ऐसा उनकी सरकार में रहा होगा. लेकिन मुझे याद है की उनकी(राहुल गांधी) की दादी ने कहा था कि एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका होनी चाहिए. और अगर यह न्यायिक प्रणाली के बारे में है महंगा होने के कारण, आपने संसद में सबसे महंगे वकील भेजे हैं जो लाखों रुपये वसूलते हैं, अपने दोस्तों से इस प्रणाली को सस्ता बनाने में मदद करने के लिए कहें.

    राहुल गांधी ने साधा था निशाना

    दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पुणे में हुए एक्सीडेंट मामले में पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि और एक अमीर परिवार के आरोपी के साथ कैसा व्यवहार किया गया (जमानत दी गई) जबकि उसी मामले में एक बस चालक या ऑटो चालक को दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

    नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं - जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। pic.twitter.com/uuJHvDdeRD

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024

    अपनी बात में राहुल गांधी ने आगे कहा कि "बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला, उबर और ऑटो ड्राइवर. अगर वे गलती से किसी की हत्या कर देते हैं...तो उन्हें दस साल जेल की सजा होती है, और चाबी फेंक देते हैं. लेकिन अगर 17 साल का लड़का "एक अमीर परिवार शराब के नशे में पॉर्श कार चला रहा है और दो लोगों की हत्या कर देता है, उसे एक विशेष तरीके से लिखने के लिए कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि क्या दो भारत बनाए जा रहे हैं. एक अमीर लोगों का और दूसरा गरीबों का. उन्होंने जवाब दिया, 'क्या मुझे सभी लोगों को गरीब बना देना चाहिए ' सवाल न्याय का है. अमीर और दोनों गरीबों को न्याय मिलना चाहिए. इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत