

Credit : Instagram


कुछ लोग वर्दी में हीरो होते हैं, तो कुछ वर्दी उतारने के बाद भी अपने कर्मों से हीरो बने रहते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है खुशबू पटानी की—भारतीय सेना की पूर्व मेजर और अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन—जिन्होंने हाल ही में बरेली की एक सुनसान जगह से एक मासूम बच्ची को बचाकर ना केवल उसे नई ज़िंदगी दी, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खुशबू को देखा गया कि कैसे वह एक रोती हुई बच्ची को अपने सीने से लगाकर उसे अस्पताल ले जा रही हैं. शुरुआत में लगा कि बच्ची को उसके माता-पिता ने छोड़ दिया है, लेकिन बाद में खुशबू ने खुद जानकारी दी कि यह बच्ची दरअसल किडनैपिंग का शिकार हुई थी और फिर बदमाशों द्वारा खंडहर में लावारिस छोड़ दी गई थी.


आज खुशबू एक वेलनेस कोच, योग प्रैक्टिशनर और लाइफ काउंसलर के रूप में कार्यरत हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लोगों को न केवल स्वास्थ्य, फिटनेस और मानसिक संतुलन सिखाती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी लगातार जागरूकता फैलाती रहती हैं.

