

Credit : Instagram


क्या आपने कभी सोचा है कि किसी शहर की रूह तक को हिला देने वाली एक घटना पर्दे पर कैसे नजर आएगी? 'पाताल लोक' जैसे थ्रिलर के निर्देशक प्रोसित रॉय अब एक बार फिर एक हकीकत पर आधारित वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें अली फजल और सोनाली बेंद्रे जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.


यह सीरीज 1970 के दशक के कुख्यात अपराधी रंगा और बिल्ला की कहानी पर आधारित होगी.


बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज सिर्फ उनके अपराधों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उन घटनाओं के बाद दिल्ली और देश की सोच पर पड़े असर को संवेदनशील तरीके से दिखाएगी.


इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक इस सीरीज का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही नाम और फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा.


सोनाली बेंद्रे, जिन्हें हाल ही में ओटीटी पर रिलीज फिल्म 'बी हैप्पी' में देखा गया था, इस वेब सीरीज से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हैं.

