Credit : Social Media: X
मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका बचपन दिल्ली के विजय नगर स्थित डी ब्लॉक के मकान नंबर 29 में बीता.
इस घर में उनके पिता हरबंस लाल गोस्वामी अपने परिवार के साथ 1947 में देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर रहने लगे थे.
मनोज कुमार का परिवार उसी ऐबटाबाद से था, जहां ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था.
मनोज कुमार ने अपनी फिल्म उपकार (1967) में 'मेरे देश की धरती सोना उगले...' गीत फिल्माया था. इस गीत की शूटिंग बाहरी दिल्ली के नांगला ठाकरन गांव में हुई थी.
मनोज कुमार बताते थे कि वे इस गीत की शूटिंग जौंती गांव में करना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो सका. जौंती गांव दिल्ली मेट्रो के मुंडका स्टेशन से करीब 7-8 किलोमीटर दूर है और इसे 'हरित क्रांति का गांव' कहा जाता है.