Credit : X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाना यात्रा उस समय और भी खास बन गई जब वहां की संसद में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी.
घाना के सांसदों ने भारत के प्रति अपने सम्मान और जुड़ाव को अनोखे अंदाज में पेश किया, जिसने पूरी सभा का ध्यान खींच लिया.
प्रधानमंत्री मोदी जब घाना की संसद को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. घाना के दो सांसद भारतीय पारंपरिक परिधानों में सदन में पहुंचे.
एक पुरुष सांसद ने पारंपरिक भारतीय पगड़ी और बंद गला सूट पहन रखा था, जबकि एक महिला सांसद ने खूबसूरत भारतीय साड़ी पहनकर भारत के प्रति अपनी आत्मीयता को पूरे गर्व के साथ प्रदर्शित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दिल छू लेने वाले क्षण को विशेष रूप से सराहा और भारतीय परिधान में सजे दोनों सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर गर्मजोशी से हाथ मिलाया.
Photo: ‘पंचायत’ की भोली-भाली ‘खुशबू’ असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश, देखिए तृप्ति साहू की फोटोज