Credit : Instagram
गांव की मिट्टी, रिश्तों की खुशबू और सादगी की कहानी… जब ‘पंचायत’ का नया सीजन आया, तो ओटीटी पर इसे देखने वालों की भीड़ सी लग गई. फुलेरा गांव की ये कहानी सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उन असली एहसासों की झलक है, जो शायद बड़े शहरों की चकाचौंध में कहीं खो जाते हैं.
सीरीज के कलाकारों ने इस बार फिर दिल जीत लिया. जितेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता और सांविका चौहान तक, सभी ने अपने किरदारों को इस तरह निभाया कि दर्शकों को लगा जैसे ये किरदार नहीं, हकीकत के लोग हैं. ‘पंचायत’ की सीधी-सादी नजर आने वाली ‘खुशबू’ असल ज़िंदगी में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ में विकास की पत्नी ‘खुशबू’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम है तृप्ति साहू. स्क्रीन पर गांव की घरेलू बहू के रूप में नजर आने वाली तृप्ति, असल ज़िंदगी में एकदम अलग अंदाज में दिखती हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वे न केवल एक शानदार अदाकारा हैं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं. इंस्टाग्राम पर वे एक्टिव रहती हैं और अपने फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
तृप्ति और विकास का रिश्ता सीरीज में जितना सहज और स्वाभाविक लगता है, उसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि चंदन रॉय और तृप्ति साहू पहले भी साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों कलाकार इससे पहले फिल्म ‘गुलमोहर’ में नज़र आए थे, जिसमें दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर भी थीं. यानी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की जड़ें ऑफस्क्रीन की पुरानी पहचान में छिपी हैं.
तृप्ति साहू का एक्टिंग करियर भले ही बहुत लंबा न हो, लेकिन उन्होंने कम समय में कुछ अहम किरदारों से पहचान बनाई है. वे 'शर्मा जी की बेटी' जैसी फिल्म में नज़र आ चुकी हैं, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया. साल 2023 में वे ‘तव्वई’ नाम की फिल्म में भी दिखाई दीं. इसके अलावा वे पंकज त्रिपाठी की चर्चित वेब सीरीज़ ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ में एक नर्स की भूमिका में दिखी थीं.