

Credit : Instagram


मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की मनिका विश्वकर्मा सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल. थाईलैंड में उनका हर लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.


लगभग 100 देशों की प्रतियोगियों के बीच मनिका को अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स भी कर रहे हैं सलाम. उनकी ग्रेस और कॉन्फिडेंस की हर जगह चर्चा.


मनिका ने विदेशी गाउन्स के साथ कई इवेंट्स में भारतीय परिधान भी अपनाए.साड़ी और लहंगे ने उनकी इंडियन आइडेंटिटी को और चमकाया.


एक इवेंट में मनिका का मोतियों से सजा पिंक–पीच लहंगा वायरल.फैंस और जजेस ने उनके एलीगेंस की खूब प्रशंसा की.


थाईलैंड रवाना होते हुए लाल ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाई दीं मनिका.ताज और गोल्ड एम्ब्रॉयडरी ने उनके लुक में रॉयल टच दिया.


फ्लॉवर पैटर्न वाले को-ऑर्ड सेट में मनिका का मॉडर्न लुक छाया. मोतियों का चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स ने बढ़ाई खूबसूरती.


डिजाइनर समंत चौहान का रेड इंडियन गाउन पहनकर मनिका ने सबका दिल जीता.चोकर और ईयररिंग्स ने लुक को और परफेक्ट बनाया.


फ्लोरल हैंडवर्क वाली लंबी ड्रेस में मनिका ने पेश किया एलीगेंस.स्लीक बन, शिमरी आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स ने लुक को ग्लैम टच दिया.


गोल्डन-ब्राउन अनारकली सूट में मनिका बैंकॉक इवेंट में नजर आईं.कढ़ाई वाले दुपट्टे ने लुक को और पारंपरिक बनाया.


हर इवेंट में मनिका ने इंडियन कल्चर को ग्लोबल स्टेज पर चमकाया. फैंस को अब बस फाइनल नतीजों का इंतजार है — क्या इस बार क्राउन भारत आएगा?

