

Credit : Instagram


शो की शुरुआत से ही अशनूर और अभिषेक की दोस्ती सबका ध्यान खींच रही है. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आते हैं, चाहे टास्क हो या डिनर टाइम.


घर के बाकी सदस्य भी अब इन दोनों की बढ़ती नज़दीकियों पर चर्चा करने लगे हैं. बिग बॉस के बाहर भी #AshNish ट्रेंड करने लगा है.


अभिषेक ने अशनूर से कहा कि गौरव खन्ना ने नोटिस किया है. अशनूर तुम्हारी बहुत ज्यादा केयर करती है. और वजह? वो रोटी जो अशनूर ने खुद की बजाय अभिषेक को दी थी.


अशनूर बोलीं – “वो रोटी अभिषेक के लिए है.” उनका ये caring gesture देखकर घरवाले भी चौंक गए.


अब बिग बॉस हाउस में सब कह रहे हैं. दोनों में दोस्ती से ज्यादा कुछ तो है. लेकिन दोनों अब भी यही कहते हैं – हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.


सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं. अशनूर की सच्ची फीलिंग्स झलक रही हैं. दोनों की जोड़ी सबसे प्यारी लगती है. या फिर अशनूर और अभिषेक सिर्फ दोस्ती की मिसाल बनेंगे?आने वाला वीकेंड का वार करेगा सब साफ!

