Credit : Mahindra
महिंद्रा ने हालही में अपनी नई कार Thar Roxx को लॉन्च किया था.
इस नई थार में पुराने वर्जन से कई अधिक फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में कार की शुरूआती कीमत 12 लाख से होगी यह डीजल वेरिएंट की कीमत है.
नई कार में पुश/स्टार्ट और स्टॉप का बटन दिया गया है.
टाईप सी रिंगिंग LED लाइट इस कार में पेश किया है
म्यूजिक के लिए Harmon Kardon ब्रांड का ऑडियो प्लेयर ग्राहक को इस कार में मिलेगा.
360 कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
सनरूफ के भी दो ऑप्शन मिलने वाले हैं पहला सिंगल पैन इलेक्ट्रीकलकली सनरूफ और दूसरा डुअल पैन पैनारोमिक सनरूफ शामिल है.