Credit : internet
इन दिनों BSNL कंपनी की सिम खरीदने में लोगों की रूची बढ़ रही
कंपनी धीरे ही सही लेकिन 4जी सर्विस को लॉन्च कर रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिम को आखिर एक्टीवेट कैसे किया जाए...नहीं? तो चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आप सिम को अपने फोन में डालिए
अब नेटवर्क आने का इंतजार कीजिए.
एक बार सिग्नल दिखने के बाद 1507 नंबर को डायल कीजिए.
इस नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए नाम और एड्रेस दे-दें
अब आप इसे एक्टिवेट करते हुए इंटरनेट और कॉलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे