Credit : Instagram
आमिर खान को कौन पसंद नहीं करता? उनकी मूवी सिनेमाघरों में आती है तो उनके फैंस अपने सारे प्लान कैंसिल करके उनकी मूवी देखने पहुंच जाते हैं.
हाल ही में आमिर खान ने मीडिया को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया है, जिन्हें वो 18 महीने से डेट कर रहे हैं.
जब गौरी से आमिर खान की मूवीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने आमिर की बस दो मूवीज देखी हैं, जिनमें लगान और दिल चाहता है शामिल है.
गौरी का कहना है कि वो आमिर खान को सुपरस्टार नहीं मानती हैं, बल्कि उन्हें वो अपने साथी के रूप में देखती हैं.