Credit : Instagram
IIFA अवार्ड्स 2025 में जो लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था कृति सेनन का. कृति सेनन ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जो काफी अलग और अट्रैक्टिव नजर आ रही थी.
कृति सेनन के इस लुक को लेकर कुछ फैंस ने तारीफ की, तो वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर कृति को ट्रोल भी किया.
कृति सेनन की ड्रेस को देखकर कुछ फैन्स ने इसे बेहद स्टाइलिश और यूनिक माना, वहीं कुछ ने कहा कि उनका यह लुक थोड़ा साधारण था और उस पर उन्हें सजने-संवरने की जरूरत थी.
कृति की ड्रेस को कुछ लोगों ने बकवास बताते हुए उनकी फैशन सेंस पर सवाल उठाए, तो वहीं कुछ ने उन्हें उनके स्टाइल के लिए सराहा भी.