Lok Sabha Election 2nd Phase voting: जानें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी समेत 10 दिग्गजों की सीटों का हाल

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को देशभर के 88 सीटों पर हो रही है. दूसरे फेज में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, अरुण गोविल समेत कई दिग्गजों की सीटों पर चुनाव हो रहा है. जानिए उनके सीटों का हाल.

    Lok Sabha Election 2nd Phase voting: जानें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी समेत 10 दिग्गजों की सीटों का हाल
    2ND PHASE VOTING/ SOCIAL MEDIA

    Lok Sabha Election 2nd Phase voting

    नई दिल्ली:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की मतदान प्रकिया 26 अप्रैल यानी आज हो रही है. देशभर के 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे फेज में देश के कई हॉट सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया की जा रही है. इसमें मेरठ, मथुरा, वायनाड और अमरावती जैसे सीट हैं, जहां से कई बड़े नेताओं ने नामांकन किया है. 

    वायनाड से राहुल गांधी के सामने CPI की एनी राजा 

    दूसरे फेज मे दक्षिण भारतीय राज्य केरल के सभी 20 सीटों पर चुनाव है. राज्य का वायनाड संसदीय क्षेत्र सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मौजूदा समय में राहुल वायनाड के सांसद भी हैं. इस बार इस सीट पर भाजपा ने के. सुरेंद्रन को उतारा है. वहीं सीपीआई की एनी राजा ने नामांकन दाखिल करके मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में यहां रप 80.37 फीसदी वोटिंग हुई थी. 

    मेरठ लोकसभा सीट से BJP ने अरुण गोविल को उतारा 

    मेरठ सीट से भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल हैं. जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. 80 के दशक में ये धाराविक दूरदर्शन पर प्रसारित होती थी, इसके कारण अरुण गोविल को बहुत ख्याति मिली. आम चुनाव में इनके सामने सपा की सुनीता वर्मा और बसपा देवव्रत त्यागी खड़े हैं. अगर 2019 आम चुनाव की बात करें तो भाजपा ने बहुत कम अंतर से यहां पर जीत दर्ज की थी. राजेंद्र अग्रवाल ने 4,729 वोटों से जीत दर्ज किए थे. पिछली बार 64.29 फीसदी मतदान हुआ था. 

    मथुरा से बीजेपी की सीट से हेमा मालिनी 

    मेरठ के साथ मुथरा सीट भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं. वो तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इस बार उनके सामने कांग्रेस से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह हैं. इस सीट के विषय में चर्चा थी कि हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले बॉक्सर विजयेंद्र सिंह पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. 2019 लोकसभआ चुनाव में मथुरा सीट पर 61.08 फीसदी वोट पड़े थे और बीजेपी से हेमा मालिनी को जीत मिली थी. 

    केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ रहे शशि थरूर 

    केरल का तिरुवनंतपुरम सीट भी दूसरे फेज की हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी से राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई से पन्नियन रवींद्रन मैदान में हैं. 2019 में शशि थरूर को यहां से जीत मिली थी और वोटिंग प्रतिशत 73.74 था. 

    कांग्रेस की टिकट पर दानिश अली मैदान में 

    लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज मे यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हैं. यहां का अमरोहा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा ने दानिश अली को पार्टी से निकाला था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इस बार वो अमरोहा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उनके सामने बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में यहां पर 71.05 फीसदी मतदान हुआ था. 

    ये भी पढ़ें- वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल जल्द ही निकल सकते हैं गोवा और आगरा से आगे

    अलपुप्झा सीट से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल 

    20 लोकसभा सीट वाली केरल की अलप्पुझा सीट चर्चा का विषय है. यहां से कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल चुनावी मैदान में है. इनके सामने भाजपा से शोभा सुरेंद्रन और सीपीआई के ए.एम. आरिफ मैदान में हैं. 2019 में सीपीआई के एएम आरिफ को यहां से जीत मिली थी. इस चुनाव में कुल 80.35 फीसदी वोट मिले थे. 

    पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय लड़ रहे चुनाव 

    लोकसभा सीट वाले बिहार में मतदान के चरण में कुल 5 सीटों पर वोटिंग हैं. इसमें पूर्णियां काफी चर्चित सीट हैं. यहां के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. दरअसल इनकी पार्टी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) का कांग्रेस में विलय हो गया है. विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा रहे राजद ने इस सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया. इसके कारण पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में हैं. इनका सीधा मुकाबला जदयू के संतोष कुमार और राजद की बीमा भारती से है. 2019 में पूर्णिंया सीट पर कुल 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इसमें जदयू से संतोष कुमार को जीत मिली थी. 

    राजस्थान के कोटा से ओम बिरला 

    25 लोकसभा सीट वाले राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग में 12 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे चरण यानी आज बाकी के 13 सीटों पर वोटिंग हैं. यहां के कोटा संसदीय सीट से भाजपा के ओम बिड़ला मैदान में हैं. इनका साना कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल से है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बिड़ला को इस सीट से जीत मिली थी. यहां पर 70.22 फीसदी मतदान हुआ था. 

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सीट 

    11 संसदीय सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज में पूर्व सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं. राजनांदगांव सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सामने भाजपा के संतोष पांडे मैदान में हैं. 2019 आम चुनाव में 76.20 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को यहां से जीत मिली थी. 

    अमरावती से नवनीत राणा मैदान में 

    48 लोकसभा क्षेत्र वाले महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर सभी की नजरें हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी से नवनीत राणा मौजूदा सांसद हैं. इनके सामने कांग्रेस के बलवंत वानखड़े मैदान में हैं. 2019 में नवनीत राणा ने निर्दलीय चुनाव जीता था. पिछली बार इन्होंने यहां पर निर्दलीय चुनाव जीता था.

    यह भी पढ़े: PM Modi का आगरा से विपक्ष को बड़ा संदेश, कहा- आम जनता के हक पर नहीं डालने देंगे डाका

    भारत