सैमसंग ने लॉन्च की AI वॉशिंग मशीन, बिजली-पानी और डिटर्जेंट की खपत होगी कम, जानें कितनी होगी कीमत

    Samsung Washing Machine Launched With Ai: AI का इस्तेमाल आज हर कोई अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों में कर रहा है. फिर वो चाहे कंटेंट हो या फिर अन्य काम. लेकिन यह फीचर यहीं तक सीमित नहीं रहने वाला है.

    सैमसंग ने लॉन्च की AI वॉशिंग मशीन, बिजली-पानी और डिटर्जेंट की खपत होगी कम, जानें कितनी होगी कीमत
    सैमसंग ने लॉन्च की AI वॉशिंग मशीन- फोटोः Social Media

    Samsung Washing Machine Launched With Ai: AI का इस्तेमाल आज हर कोई अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों में कर रहा है. फिर वो चाहे कंटेंट हो या फिर अन्य काम. लेकिन यह फीचर यहीं तक सीमित नहीं रहने वाला है. इस AI फीचर को कंपनियां अपने प्रोडक्टस में भी इस्तेमाल कर रही है. Samsung कंपनी ने भारतीय बाजार में 10 वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है. इन मशीनों में कंपनी ने AI फीचर का इस्तेमाल किया है. जी हां अब सिर्फ फोन में ही नहीं आप वॉशिंग मशीन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Ai मशीन को आप सभी Samsung Bespoke AI के नाम से जान सकते हैं.

    मार्केट में की 10 नई मशीन लॉन्च

    बता दें कि कंपनी ने भारतीय बाजार में AI फीचर वाली 10 मशीन को लॉन्च किया है. जिसका वजन 12Kg होगा.  मिली जानकारी के अनुसार इन मशीन्स को बड़े लोड्स को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि इनमें कंपनी ने खुद का डिजाइन किया हुआ Bespoke AI को ही पेश किया है. आइए डिटेल में कीमत और खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Samsung Bespoke AI Price In India

    कीमत की अगर बात की जाए तो 52 हजार 990 रुपये की कीमत शुरू होने वाली है. बात करें उपलब्धता की तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या फिर, Samsung शॉप ऐप, रिटेल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. दो कलर ऑप्शन इसमें मौजूद होने वाले हैं. इनमें Inox, नेवी और ब्लैक कलर ऑप्शन ग्राहक को मिलेंगे. आइए एक नजर मशीन की खूबियों की ओर भी डाल लेते हैं.

    यह भी पढ़े: बदलेंगे लिखे हुए टेक्स्ट इंस्टाग्राम ने लॉन्च किए नए फॉन्ट्स और एनिमेशन फीचर

    Samsung Bespoke AI Specifications in india

    इस मशीन के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात की जाए तो प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ इसे मार्केट में लाया गया है. जहां फ्लैट ग्लास डोर मिलने वाला है. सात ही आप इन्हें SmartThing ऐप्स के साथ भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं दोनों डिवाइस यानी एंड्रायड और iOs का सपोर्ट आपको इनमें मिलने वाला है.

    AI वॉश फीचर से मिलेंगे कई बेनेफिट्स

    Ai वॉश फीचर दिया गया है. इसकी मदद से आप वॉशिंग मशीन में कपड़ों के फैब्रिक, वजन और सॉफ्टनेस के हिसाब से ही सेटिंग रख सकते हैं. मशीन आपके कपड़ों की गंदगी को भी मॉनिटर करने में मदद करेगी. यानी आप ऐसा समझ सकते है कि मशीन अपने हिसाब से ही कपड़े जितने भी गंदे होंगे उतना पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करेगी. बचा दे कि इससे नॉयस कम होगा साथ ही ड्यूरेबिलीटी भी मिलने वाली है. जहां मोटर पर कंपनी ग्राहक को 20 साल की वारंटी दे रही है. साथ ही ऐसे फीचर की मदद से आपको कई लाभ मिल सकते हैं. जैसे डिटर्जेंट और पानी की कम बर्बादी, कम एनर्जी कंजप्शन साथ ही कम बिजली का भी बिल आएगा.

    यह भी पढ़े: 9 सितंबर को होगा Apple Glowtime इवेंट, iPhone 16 सीरीज होगी लॉन्च

    यह भी देखें: 

    भारत