Instagram Update: मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में कुछ बदलाव पेश किए हैं. इन बदलावों के बाद आपका स्टोरी डालने का एक्सपीरिएंस बढ़ने वाला है. दरअसल कंपनी ने इस्टांग्राम पर टाइपिंग के लिए नए स्टाइल फॉन्ट्स उपलब्ध करवाए हैं. न केवल फॉन्ट बल्कि एडिटिंग के लिए भी खास बनाया है.
क्या कुछ ऐप में बदला
अब बात करें बदलाव की तो बता दें कि ऐप में बहुत कुछ बदला है. जैसे एडिटिंग से लेकर फोन्ट्स और उसके साथ-साथ एनिमेशन के लिए भी खास इफेक्ट्स को जोड़ दिया गया है. कैरोसेल पोस्ट्स को भी बेहतर बनाया है. इससे क्रिएटर्स के लिए ऐप काफी शानदार होने वाला है.
ढेरों मिलेंगे फोन्ट्स
बता दें कि इंस्टाग्राम पर अब कई अधिक फॉन्ट्स यूजर्स को मिलने वाले हैं. इनमें स्टोरीज, रील और आप कैरोसेल पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब ऐप पर ही आप फोटो को आसानी से एडिट भी कर पाएंगे. इसके लिए कुछ इफेक्टस को जोड़ा गया है. यह इफेक्ट्स इस समय कई लोग कैनवा पर भी जाकर इस्तेमाल करते हैं. इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले लोग अब लाइब्रेरी से ज्यादा फॉन्ट्स चुन सकते हैं.
नए फोन्ट्स बोलिए Hi
वहीं इन नए फॉन्ट्स की जानकारी खुद कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर दी है. कंपनी ने अपने पोस्ट में Hi को अलग-अलग फोन्ट्स में और अलग स्लाइड्स में पेश किया है. ताकी जिन फॉन्ट्स को कंपन ने पेश किया है. उसकी जानकारी आप सब तक पहुंच पाए. साथ थी पोस्ट के नीचे कंपनी ने कैप्शन देते हुए लिखा कि नए फॉन्ट्स को बोलिए Hi
यह भी पढ़े: 9 सितंबर को होगा Apple Glowtime इवेंट, iPhone 16 सीरीज होगी लॉन्च