Apple Glowtime Event: इन दिनों एप्पल लवर्स को अपनी अपकमिंग सीरीज iPhone 16 के लॉन्च का काफी बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कंपनी ने उससे पहले एक बड़ी जानकारी अपने कस्टमर्स के साथ साझा की है. बेशक यह जानकारी उनको काफी अच्छी लगने वाली है. जिन्हें ऐप्पल के फोन बेहद ही अच्छे लगते हैं. दरअसल इस सीरीज की लॉन्चिंग से पहले इवेंट होने जा रहा है. जिसकी तारीख का खुलासा कंपनी ने कर दिया है.
9 सितंबर को होगा लॉन्च
बता दें कि Apple 16 सीरीज को मार्केट में 9 सितंबर तक इस अपकमिंग इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज यह इवेंट Apple Glowtime Event कैलिफोर्निया के एपल पार्क में सुबह 10:00 PT (10:30 बजे IST) पर आयोजित करेगा. टेक दिग्गज iPhone 16 लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम करेगा, जिसकी शुरुआत Apple के सीईओ टिम कुक के मुख्य भाषण से होगी.
We’re glowing with excitement! Monday, September 9. #AppleEvent pic.twitter.com/QRVyZtqXYA
— Greg Joswiak (@gregjoz) August 26, 2024
Apple Glowtime Event को देख पाएंगे लाइव
भारतीय यूजर्स भी इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं. रात 10 बजकककर 30 मिनट पर आपको कंपनी की वेबसाइट या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्पल टीवी ऐप पर लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा. बता दें कि इस इवेंट में कई गैजेट्स और भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं.
iPhone 16 सीरीज भी होगी लॉन्च
इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस बार कई तरह के बदलाव आपको इस सरीज फोन में देखने को मिलने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बार कैप्चर बटन सभी डिवाइस में दिया वहीं iPhone 16 मॉडल में ग्लॉसी टाइटेनियम फिनिश होने की भी अफवाह है, जो पिछले मॉडल के स्टेनलेस स्टील फिनिश के समान एक स्लीक लुक प्रदान करता है वह भी बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस के साथ.
कितनी हेगी कीमत
फिलहाल आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत की जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इन सीरीज फोन में पिछले साल की तरह ही 79, 990 रुपये और 89,900 रुपये में कंपनी डिवाइस पेश कर सकती है.
कैमरे में हो सकता है बदलाव
लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस की कई जानकारियां लीक हो चुकी है. इनमें कैमरा भी शामिल है. कहा जा रहा हैकि इस बार कैमरे में कंपनी खास कैप्चर बटन दे सकती है. इसमें बेहतरीन फोकस और जेस्चर कंट्रोल फीचर को भी पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Zomato ने शुरू कई नई सर्विस, अब शेड्यूल कर पाएंगे आप अपना खाना, जानिए कैसे करेगा यह काम