रूस ने ले लिया बदला, यूक्रेन के 100 ठिकानों पर भयंकर हमला; अब तक का सबसे बड़ा अटैक

    रूस ने यूक्रेन पर पिछले तीन सालों में सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें 100 से अधिक रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.

    Russia attack on 100 targets in Ukraine
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मॉस्कोः रूस ने यूक्रेन पर पिछले तीन सालों में सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें 100 से अधिक रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में रूस ने ब्लैक सी से TU-95 बमवर्षकों से क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. यह हमला यूक्रेन के द्वारा मंगलवार रात रूस पर किए गए हमले के बदले के रूप में देखा जा रहा है.

    कीव में व्यापक तबाही

    कीव शहर पर इस हमले का सबसे गंभीर असर पड़ा है, जहां दर्जनों इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं और कई स्थानों पर आग लग गई. हालांकि, यूक्रेन ने इस हमले में कितने लोग मारे गए या घायल हुए, इसका अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया है, लेकिन नुकसान बेहद बड़ा है. रूस ने इस हमले में इस्कंदर मिसाइलों का इस्तेमाल किया. हमला सुबह 6:30 बजे हुआ, जिसके बाद कीव में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी गई. सायरन लगातार बजते रहे और नागरिकों ने बंकरों में शरण ली.

     रूस ने 40 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 40 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से यूक्रेन की सेनाओं ने 30 मिसाइलों को नष्ट कर दिया. उन्होंने इस हमले को यूक्रेन के खिलाफ लगातार चल रही आतंकवादी कार्रवाई करार दिया.

    यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री हर्मन हलुशचेंको ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने सुरक्षित स्थानों पर रहें और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें. यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र पर भी गंभीर असर पड़ा है, जहां यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेर्गो ने कई प्रमुख क्षेत्रों जैसे खार्किव, सुमी, पोल्टावा, ज़ापोरिज़िया, ड्नीप्रोपेट्रोव्स्क और कीरोवोग्राद में आपातकालीन बिजली कटौती की सूचना दी. कीव के मेयर एंड्री सादोवी ने पुष्टि की कि सुबह के हमले में दुश्मन की क्रूज मिसाइलों की पहचान की गई थी.

    यूक्रेनी वायु सेना ने रूस द्वारा दागी गई मिसाइलों का पता तो लगाया, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में हमले में कोई बड़ी जनहानि की जानकारी नहीं मिली है. स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और घटनाओं की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में छाए 'IIT बाबा', एक इंजीनियर ने क्यों अपनाई आध्यात्मिकता? जानिए अभय सिंह के जीवन की ये दिलचस्प कहानी

    भारत