टंकी पर गर्लफ्रेंड, सीट पर बॉयफ्रेंड.. चलती बाइक पर कपल ने किया खुल्लम खुल्ला रोमांस, फिर पुलिस ने सिखाया सबक

    उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते हुए एक कपल का रोमांस इतना जोशीला था कि ट्रैफिक पुलिस को भी दखल देना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह कपल बिना हेलमेट पहने, नियमों की परवाह किए बिना बाइक पर चलती हुई रोमांस करता दिख रहा है.

    romantic bike stunt in greater noida on expressway video goes viral
    Image Source: Social Media

    Greater Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते हुए एक कपल का रोमांस इतना जोशीला था कि ट्रैफिक पुलिस को भी दखल देना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह कपल बिना हेलमेट पहने, नियमों की परवाह किए बिना बाइक पर चलती हुई रोमांस करता दिख रहा है. पुलिस ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए युवक पर 53,500 रुपये का भारी चालान काटा है.

    एक्सप्रेसवे पर जोड़ी की खतरनाक करतूत

    यह मामला नोएडा एक्सप्रेसवे का है, जहां एक युवक बाइक चला रहा था और युवती उसके आगे गले लगाकर बैठी थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों बिना हेलमेट के एक्सप्रेसवे पर तेज गति से बाइक चला रहे थे. युवती के हाथ में हेलमेट था, लेकिन उसने इसे पहनना जरूरी नहीं समझा. यह जोड़ी न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रही थी बल्कि आसपास के अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा बन रही थी.

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां लोगों ने इस लापरवाही पर जमकर आलोचना की. कई यूजर्स ने जोड़े के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को खतरनाक बताया और कहा कि ऐसे लोगों की वजह से एक्सप्रेसवे पर हादसे हो सकते हैं. कुछ ने इसे सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करार देते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

    पुलिस की कड़ी कार्रवाई

    वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने युवक पर मोटा जुर्माना लगाया और उसे दोबारा ऐसा करने से मना किया. इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि सड़क सुरक्षा नियमों की उल्लंघना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: 'इतनी गोलियां मारूंगी कि..', हरदोई में महिला की दबंगई, पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के सीने पर तानी रिवॉल्वर, वीडियो वायरल